Kanpur News: कानपुर के शास्त्री नगर निवासी एक पूर्व पार्षद अपने परिवार के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे. इस बीच उनके 12 साल के बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उसने बस में बने टॉयलेट का उपयोग किया. इस दौरान टॉयलेट थोड़ा गंदा हो गया. इसे देखकर बस के ड्राइवर ने 12 साल के बच्चे से टॉयलेट साफ कराया. इस दौरान का वीडियो बनाकर बच्चे के पिता ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
कानपुर का ये परिवार हरिद्वार गया था . वापसी के दौरान 12 साल के बच्चे का अचानक पेट खराब हो गया. ऐसे में बच्चा बस में बने टॉयलेट में चला गया. इससे टॉयलेट पॉट थोड़ा खराब हो गया जिसे देखकर बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बीच सड़क बस रोक दी और बच्चे को टॉयलेट साफ करने के लिए कहा गया. वहीं बच्चे के पिता ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज की गई और कहा गया कि जब तक टॉयलेट की सफाई नहीं होगी, बस आगे नहीं चलेगी.
पिता ने वीडियो बनाकर की शिकायत
घटना से आहत पिता ने बच्चे के टॉयलेट साफ करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. फजलगंज थाना क्षेत्र में बस के पहुंचते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर से पूछताछ करने लगी.
पुलिस ने लिया कैसा एक्शन?
एसीपी आईपी सिंह ने जानकारी दी कि 'यह घटना मेरठ के पास हुई थी. लेकिन शिकायत कानपुर में दर्ज की गई. पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में ड्राइवर का चालान किया और उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में कोविड-19 के केसों में होने लगा इजाफा, कोरोना को लेकर अब स्वास्थ विभाग ने लोगों से ये कहा
ADVERTISEMENT
