कानपुर से माल लाता था और YouTube से देख नकली कोल्ड ड्रिंक बनाता था... बांदा के लवकुश ने तो गजब का धंधा निकाला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नकली कोल्ड ड्रिंक और जूस बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. आरोपी युवक यूट्यूब से तरीका सीखकर कानपुर से सामान लाता था और बिना एक्सपायरी डेट डाले बाजार में नकली पेय बेचता था.

Banda News: हम अक्सर खाने की नकली सामग्रियों के बारे में खबरें पढ़ते रहते हैं. कभी नकली पनीर पकड़ाता है, तो कभी नकली दूध और घी. आज बाजार में असल क्या है, ये समझना टेढ़ी खीर बन गया है. इस बीच यूपी के बांदा से एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने का ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको चौंका देगा. यहां एक युवक पहले यूट्यूब से नकली कोल्डड्रिंक और जूस बनाना सीखा. इसके बाद कानपुर से सामान लेकर बनाने लगा. वह नकली कोल्डड्रिंक में बगैर एक्सपायरी डेट डालकर बाजार में बेच देता था. 

यह भी पढ़ें...

फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मौके से नकली कोल्डड्रिंक, जूस, रैपर सहित तमाम उपकरण बरामद किए हैं और आरोपी को जेल भेज दिया है. आइए आपको विस्तार से इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं. 

ये मामला बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस को सूचना मिली कि जामू गांव में नकली कोल्डड्रिंक और जूस का कारोबार चलाया जा रहा है. इसके बाद एसआई दीपक सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. छापेमारी की गई तो नकली कोल्ड ड्रिंक और जूस का जखीरा मिला. मौके से लवकुश सिंह नाम का युवक गिरफ्तार किया गया. 

लवकुश ने बताया कि कैसे तैयार करता था नकली कोल्ड ड्रिंक

पुलिस पूछताछ में लवकुश ने बताया कि वह कच्चा माल, मशीन, रैपर ये सब सामान कानपुर से लाता था. इसके बाद यूट्यूब देखकर नकली कोल्डड्रिंक, जूस बनाता था. फिर बगैर एक्सपायरी डेट डालकर बाजार में बेच देता था. आरोपी के पास से 2 हजार से ज्यादा नकली पाउच, मशीनें और बड़ी संख्या में दूसरे सामान मिले हैं.

 यह भी पढ़ें: गोरखपुर के दीपक गुप्ता हत्याकांड में रहीम का हुआ एनकाउंटर... कौन है ये बदमाश?

    follow whatsapp