नोएडा को मिली रक्षा उपकरण और ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग की भव्य यूनिट, इससे जुड़ी सारी डिटेल यहां जानिए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में रक्षा उपकरण, ड्रोन और विमान इंजन बनाने की यूनिट का उद्घाटन किया. जानें कैसे यह परियोजना भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी और नोएडा को एक रक्षा हब बनाएगी.
ADVERTISEMENT

भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को गौतम बुद्ध नगर में रक्षा उपकरण और ड्रोन बनाने की यूनिट, विमान इंजन, और रक्षा एयरोस्पेस परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया. इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने इस परियोजना को नोएडा को रक्षा हब बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर बताते हुए कहा, 'एक राष्ट्र तभी मजबूत होता है जब वह 'शस्त्र' और 'शास्त्र' के बीच संतुलन बनाता है. उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि उन्नत ड्रोन निर्माण सहित ये नई सुविधाएं नोएडा को रक्षा हब के रूप में स्थापित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मील का पत्थर साबित होंगी.
सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया टर्निंग पॉइंट
सीएम योगी ने कहा कि , 'ये नई सुविधाएं इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करेंगी और भारत को अब विदेशी ताकतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.' मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता के बाद भारत के बदलते युद्ध पैटर्न को याद करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को एक टर्निंग पॉइंट बताया, जिसने भारत की ताकत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की ज़रूरत को रेखांकित किया. गुरु द्रोणाचार्य और महाराणा प्रताप का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'जब शस्त्रों से राष्ट्र सुरक्षित होता है, तभी शास्त्र फल-फूल सकता है.'
योगी ने उत्तर प्रदेश की रक्षा क्षेत्र में बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला. ये जानकारी दी गई कि यूपी में 9 ऑर्डनेंस फैक्ट्रियां और कई रक्षा पीएसयू काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में दो नए रक्षा निर्माण केंद्रों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश में है. छह नोड्स अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट 12500 एकड़ में विकसित किए जा रहे हैं.
लखनऊ के ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र का ज़िक्र करते हुए सीएम ने कहा, 'लखनऊ की मुस्कान तब तक अधूरी थी, जब तक मिसाइल की गूंज दुश्मन के कानों तक नहीं पहुंची. ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी ताकत दिखाई.' उन्होंने झांसी में डीडीएल केंद्र, अमेठी में एके-203 इकाई का भी उल्लेख किया.
यह भी पढ़ें...
ड्रोन प्रदर्शनी का भी किया दौरा
नोएडा में आयोजित इस भव्य समारोह में राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन प्रदर्शनी का दौरा किया. यहां उन्नत ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों की झलक दिखाई गई. विमान इंजन और रक्षा एयरोस्पेस परीक्षण सुविधा का भी उद्घाटन किया गया, जो स्वदेशी परीक्षण और विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस आयोजन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, सांसद महेश शर्मा, और रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.











