एक जैसी थी अरमान और उलमान की शक्ल, एक भाई जब दुकान पर बैठता तब दूसरा जाकर कर आता ये कांड
नोएडा के थाना फेज 1 पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 15 चोरी की दो पहिया वाहन समेत भारी मात्रा में दोपहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं.
ADVERTISEMENT

thief arrested
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म धूम 3 फिल्म का वो सीन याद होगा जहां पुलिस को लगता था कि चोर एक है. लेकिन असल में वो दो हमशक्ल भाई थे. ठीक उसी फिल्मी स्टाइल में नोएडा की सड़कों पर 4 चोर पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे. लेकिन इन चोरों में दो सगे भाई थे जो हमशक्ल भी थे. ऐसे में जब एक भाई अरमान उर्फ सुट्टा दुकान पर बैठकर दुनिया की नजरों में शरीफ बना रहता ठीक उसी वक्त उसका हमशक्ल दूसरा भाई उलमान शहर के किसी कोने में लॉक तोड़कर बाइक उड़ा लेता था. लेकिन नोएडा के फेज-1 थाना पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.









