UP News: कानपुर की इस भयानक वारदात का पटकथा आज से 3 साल पहले शुरू होती है. टिकवांपुर की रहने वाली महिला रेशमा के पति की 3 साल पहले मौत हो गई थी. पति के जाने के बाद सात बच्चों की मां अकेली पड़ गई थी. लेकिन जल्द ही उसकी जिंदगी में गांव का ही एक शख्स आया. रेशमा अपने बच्चों को छोड़कर उस प्रेमी के साथ रहने लगी. बीते अप्रैल में दोनों काम के सिलसिले में इटावा गए और वहां से लौटने के बाद गांव के बाहर एक सुनसान नलकूप के पास अपनी दुनिया बसा ली. सब कुछ नॉर्मल लग रहा था. लेकिन 29 नवंबर की रात ने सब बदल दिया. गांव में एक शादी थी. मगर यहां रेशमा नहीं पहुंची. जब वह वहां नहीं दिखी तो उसके बेटे के मन में अनहोनी की घंटी बजी. इसके आगे जो हुआ उसे आप खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
'वह अब कभी वापस नहीं आएगी'
बेटा अपनी मां की तलाश में भटकता रहा. जब उसने मां के प्रेमी से पूछताछ की तो उसने बेरहमी से जवाब दिया, "वह अब कभी वापस नहीं आएगी." प्रेमी के इस एक बात ने शक की आग को और जला दिया. छह महीने से गायब मां का कोई सुराग न मिलने पर बेटे ने पुलिस के पास पहुंचा.
आधी रात की हुई खुदाई और फिर निकला कंकाल
सजेती थाना पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया और सख्ती दिखाई तो थ्रिलर फिल्म की तरह एक-एक परत खुलने लगी. आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही महिला की हत्या की थी और उसकी लाश को पास के ही एक खेत में गाड़ दिया था. देर रात जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम उस चिन्हित खेत पर पहुंची तो वहां सन्नाटा पसरा था. टॉर्च की रोशनी में जब खुदाई शुरू हुई तो मिट्टी के नीचे से जो निकला उसने सबकी रूह कंपा दी. वह उस महिला का कंकाल था जो बीते छह महीनों से गायब थी.
अब है फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है. आखिर कत्ल क्यों किया गया? पुलिस अब इस सवाल का जवाब तलाशने में जट गई है.
ADVERTISEMENT









