UP News: सीतापुर का रहने वाला सूरज पांडे कानपुर के दादा नगर में एक फैक्ट्री में काम करता था. यहां उसकी मुलाकात प्रिया तिवारी (बदला हुआ नाम) नाम की युवती से हुई. सूरज पहले से शादीशुदा था. मगर फिर भी वह प्रिया के करीब आता चला गया और दोनों में प्यार हो गया. सूरज प्रिया को खुश करने के लिए सब कुछ करता. उसे शोपिंग करवाता और उसका ख्याल भी रखता. मगर जब सूरज को मौत आई तो प्रिया ने उसके साथ जो किया, उसे जान आप हैरान रह जाएंगे.
ADVERTISEMENT
17 बार फोन करके प्रिया को बुलाया
रविवार के दिन सूरज ने प्रिया को 17 बार फोन किया और उससे कहा कि वह चाहता है कि वह उसे नए कपड़े दिलवाए. ये सुनने के बाद प्रिया भी तैयार हो गई और वह भी सूरज के पास आ गई. दोनों गोविंद नगर रेलवे लाइन के पास मिले. इसी दौरान सूरज ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सूरज को बचाने के लिए प्रिया भी गिर गई. जब प्रिया को लगा कि सूरज मर गया तो प्रिया उसे वहीं छोड़कर चुप चाप अपने घर आ गई. उसने सूरज के बारे में किसी को बताया ही नहीं.
फिर पुलिस प्रिया तक पहुंची
किसी ने पुलिस को फोन करके बताया कि रेलवे लाइन के पास लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. इसी दौरान शव के पास से जो मोबाइल पुलिस को मिला, उसपर फोन आया. ये फोन सूरज के परिजनों का था. इसके बाद पुलिस को शव की पहचान हो सकी.
इसी दौरान पुलिस ने सूरज के फोन को खंगाला तो उसमें पता चला कि उसने प्रिया तिवारी नाम की युवती से काफी बात की थी. इसके बाद पुलिस ने प्रिया से संपर्क किया और उसे बुलाया. इसके बाद प्रिया ने पुलिस को पूरी कहानी बताई.
परिजन लगा रहे प्रिया पर आरोप
बता दें कि सूरज के परिजन प्रिया पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मगर परिजनों ने किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी है. वह शव लेकर सीतापुर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि सूरज मां-पिता का अकेला बेटा था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर गोविंद नगर थाने के इंचार्ज राकेश कुमार सिंह ने कहा, सूरज नाम का युवक प्रिया नाम की युवती को कपड़े दिलवाने ले जा रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन के पास सूरज ट्रेन की चपेट में आ गया. प्रिया ने घटना की जानकारी किसी को भी नहीं दी और वह वहां से भाग गई. सूरज शादीशुदा था. उसकी छोटी बेटी भी है. परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. मगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT









