Kanpur crime news: कानपुर में चोरी के एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा हुआ है. यहां ऐसे चोर पकड़े गए हैं, जो महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करते थे. उन्होंने अपनी इस यूनीक स्टाइल से स्क्रू के एक बड़े कारोबारी के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पर जैसा की कहा जाता है कि पुलिस के हाथ लंबे होते हैं, तो कानपुर में भी ऐसा ही हुआ. आखिर ये चोर पुलिस की पकड़ में आ ही गए. फिर इनकी पूरी कहानी का खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले कानपुर साउथ में बाबू पुरवा इलाके में एक स्क्रैप कारोबारी के यहां 10 लाख की चोरी हो गई थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने इस चोरी में वारदात को अंजाम देने वाले सत्यम यादव और आमोद शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जिस बिल्डिंग में चोरी हुई, सत्यम यादव वहीं काम करता था. यहीं पीड़ित कारोबारी रहते थे. सत्यम को पता था कि वह कब घर पर नहीं हैं, इसलिए इसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया.
पहचान छिपाने के लिए महिलाओं के कपड़े पहने
खास बात यह है कि इन दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए महिला के कपड़े पहने. ये दोनों महिलाओं जैसी चाल चलते हुए चोरी करने गए. कारोबारी के घर से लगभग 10 लाख का सामान चुराने के बाद यह दोनों फरार हो गए. पुलिस ने इन दोनों के पास से चोरी किया हुआ लगभग पूरा सामान बरामद कर लिया है.
डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि एसीपी बाबू पुरवा के नेतृत्व में थाने गोविंदपुरी की पुलिस टीम ने सफलता पाई है. शत प्रतिशत सामान बरामदगी करने पर स्थानीय पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है. अंकिता शर्मा के मुताबिक इन दोनों आरोपियों का अभी कोई आपराधिक बैकग्राउंड सामने नहीं आया है, लेकिन इनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.
ADVERTISEMENT









