UP News: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर प्यार, सेक्स और धोखा…इस तरह के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. मगर कानपुर में एक लड़के को अपनी प्रेमिका के साथ यही खेल खेलना काफी भारी पड़ गया. दरअसल कानपुर की युवती की 3 साल पहले शुभम नाम के लड़के से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी.
ADVERTISEMENT
धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसी बीच शुभम ने शादी का झांसा देते हुए युवती के साथ संबंध बना लिए. मगर युवक ने इस दौरान अश्लील वीडियो भी चोरी-छिपे बना ली. इसके बाद युवक वीडियो के दम पर लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और लगातार उससे संबंध बनाता रहा. मगर इस दौरान वह शादी की बात भी उससे लगातार कहता रहा. पीड़िता का दावा है कि पिछले करीब 2 सालों से युवक उसे वीडियो के दम पर ब्लैकमेल कर रहा है और संबंध बना रहा है.
फिर युवती ने सिखाया बड़ा सबक
बता दें कि आरोपी युवक मैनपुरी का रहने वाला है. एक बार फिर युवक युवती से मिलने कानपुर के कल्याणपुरी आया. जैसे ही वह लड़की से मिला, उसे होटल कमरे में ले जाने लगा. मगर इस बार युवती होटल कमरे में जाने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थी. इस बार युवती ने युवक को सबक सिखाने की ठान ली थी. अचानक युवती ने युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
इस दौरान आस-पास लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. मौके पर पुलिस भी आ गई. इस दौरान युवती ने लोगों को और पुलिस को अपनी सारी आपबीती बता डाली. पुलिस ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया, लड़की ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के बाद सबूत भी मिले हैं. केस दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
