कानपुर के बाजपेई ढाबे की तंदूरी रोटी में निकली छिपकली, खाने वाले की हालत हुई खराब, अब हुआ ये एक्शन

UP News: कानपुर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो में तंदूरी रोटी में छिपकली दिख रही है.

Kanpur News

रंजय सिंह

• 05:18 PM • 10 Aug 2025

follow google news

Kanpur News: सोशल मीडिया पर इस समय कानपुर के एक ढाबे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, उसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स तंदूरी रोटी लेकर ढाबा मालिक के पास आता है. इस दौरान वह तंदूरी रोटी के अंदर जो चीज ढाबा मालिक को दिखाता है, उसे देख वहां हड़कंप मच जाता है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल तंदूरी रोटी में छिपकली दिखाई दे रही है. छोटी छिपकली रोटी के अंदर दिखाई दे रही है और बाहर उसका सिर नजर आ रहा है.

कानपुर के बाजपेई ढाबे का मामला

ये पूरा मामला कानपुर के चौबेपुर इलाके में स्थित बाजपेई ढाबा से सामने आया है. यहां तंदूरी रोटी खाने पहुंचे युवक की तंदूरी रोटी में एक छिपकली निकल आई. अब इसी की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक छिपकली वाली रोटी को लेकर ढाबे के मालिक के पास पहुंचता है. वह कहता है कि उसे उल्टी हो रही है. रोटी में से ये बड़ी चीज निकली है. 

बता दें कि मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खाद्य विभाग एक्शन में आ गया है. खाद्य विभाग की टीम ने ढाबे को बंद करवा दिया है.

खाद्य विभाग अधिकारी ने क्या बताया?

कानपुर खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया, सोशल मीडिया के वीडियो के आधार पर हमारी टीम  ढाबे की जांच करने के लिए पहुंची. वहां काफी गंदगी पाई गई. उनके  तंदूरी पनीर और सब्जी का नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है. ढाबे पर काफी गंदगी थी. इस ढाबे को बंद कराया गया है. 

आपको बता दें कि ये वीडियो कब का है? पीड़ित कौन है? ये साफ नहीं है. अभी तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई हैं. मगर खाद्य विभाग ने अपनी तरफ से एक्शन ले लिया है. चौबेपुर थाने के इंस्पेक्टर का भी कहना है कि अगर मामले में शिकायत आएगी तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस ढाबे का नाम रमैया बाजपेई ढाबा है.

    follow whatsapp