तुझ जैसा नामर्द... पत्नी रिया का ऐसा कहना था कि विक्रम ने दिया रिप्लाई और टूट गया!

Kanpur Crime News: चकेरी में पत्नी के नामर्द कहने से आहत पति विक्रम ने ससुराल की चौखट पर खाया जहर. 8 साल के प्यार के बाद हुई थी शादी, मोबाइल चैट बनी अहम सबूत.

Kanpur News

रंजय सिंह

• 01:57 PM • 16 Jan 2026

follow google news

Kanpur Crime News: कानपुर में आज से करीब 8 साल पहले रिया और विक्रम के बीच इश्क परवान चढ़ा था. दोनों ने ढाई साल पहले चुपचाप मंदिर में शादी कर ली थी. लेकिन किसी को क्या ही पता था कि इस शादी के बाद से विक्रम की जिंदगी के उल्टे दिन शुरू हो जाएंगे. जिस रिया को विक्रम ने अपना सब कुछ समझा था वो ही उसके लिए जहर बन जाएगी. आज विक्रम इस दुनिया में नहीं है. विक्रम के इस दुनिया से जाने के बाद रिया से उसकी आखिरी बातचीत की जानकारी सामने आई है. रिया के इस मेसेज के बाद से विक्रम शायद टूट गया था और फिर उसने वो किया जो शायद उसे नहीं करना चाहिए था.  

यह भी पढ़ें...

चकेरी की रहने वाली रिया और विक्रम का रिश्ता 8 साल पुराना था. शादी करने के बाद विक्रम अपने परिवार से अलग रिया के साथ रहने लग गया था. विक्रम के पिता होमगार्ड सिपाही हैं. बेटे की लव मैरिज से पहले वो नाराज हुए. लेकिन बाद में बेटे की खुशी के लिए मान गए. पिता ने विक्रम को घर चलाने के लिए एक ऑटो खरीदकर दिया था. विक्रम ऑटो चलाकर घर का गुजारा करता था. शादी के कुछ ही वक्त बाद उसका छोटी-छोटी बातों को लेकर रिया से झगड़ा शुरू होने लगा. 4 महीने पहले हुए एक विवाद के बाद रिया अपने मायके चली गई और वापस नहीं लौटी.

रिया ने विक्रम को उसकी बहन की शादी में भी नहीं आने दिया था?

विक्रम के पिता जय कुमार का आरोप है कि रिया ने उनके नंबर ब्लॉक कर दिए थे. उनका आरोप है कि विक्रम की सगी बहन की शादी में भी रिया ने उसे शामिल नहीं होने दिया था. विक्रम पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन रिया टस से मस नहीं हुई. विक्रम के परिजनों का दावा है कि 15 दिन पहले रिया एक बार घर आई और वहां से जेवर और एक लाख रुपये नकद लेकर दोबारा मायके चली गई. रिया इस बर्ताव से विक्रम इतना परेशान था कि उसने एक बार कथित तौर पर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी. गनीमत यह रही कि उसके चचेरे भाई ने बचा लिया था.  

ये था रिया का वो मैसेज जिसने विक्रम को सब कुछ खत्म करने के लिए किया मजबूर

बीते गुरुवार को विक्रम ने आखिरी बार कोशिश की. उसने रिया को बुलाने के लिए वॉट्सऐप मैसेज भेजा. मगर रिया की ओर से जो जवाब आया उसने विक्रम को अंदर से तोड़ दिया. रिया ने लिखा था, "तू भूल जा तुझ जैसा नामर्द, धोखेबाज मुझे चाहिए नहीं. नफरत हो गई तुझसे, तेरे नाम से, तेरी गालियों से, तेरी मार से, तेरी दोगली हरकतों से..."

पत्नी का यह नामर्द और दोगला वाला तंज विक्रम बर्दाश्त नहीं कर पाया. उसने जवाब में कहा कि वह अब उसे परेशान नहीं करेगा और फिर सीधे अपनी ससुराल पहुंच गया. रिया घर के बाहर नहीं आई. विक्रम फिर अपनी ससुराल के बाहर जहर खा लिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

पुलिस ने दर्ज किया केस

विक्रम की मौत के बाद गुस्साए परिजन उसका शव लेकर रिया के घर पहुंचे. दरवाजे पर बॉडी रखकर खूब हंगामा हुआ. स्थिति बिगड़ती देख चकेरी पुलिस और एसीपी अभिषेक पांडे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर रिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस अब मोबाइल चैट्स को सबूत मानकर मामले की जांच कर रही है. 

    follow whatsapp