कानपुर में 5 साल के मासूम को किडनैप कर की हत्या, आरोपी की थी बच्चे की मां पर बुरी नजर

कानपुर के बारा इलाके में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंध बनाने की चाह में उसके पांच वर्षीय बेटे आयुष सोनकर का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी.

रंजय सिंह

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 10:07 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में कानपुर के बारा इलाके में शनिवार को एक पांच वर्षीय मासूम की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आरोपी ने अपने पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंध बनाने की चाह में उसके छोटे बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पांडु नदी में फेंक दिया. मासूम बच्चा आरोपी के झांसे में आकर चॉकलेट लेने गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें...

चॉकलेट के बहाने घर से बाहर ले गया 

बारा थाना क्षेत्र के रहने वाले मक्खन सोनकर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे उनका पांच वर्षीय बेटा आयुष सोनकर अचानक घर से गायब हो गया. परिजनों ने आस-पड़ोस में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो एक फुटेज में पड़ोसी शिवम सक्सेना बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए नजर आया. पुलिस ने जब तलाश तेज की, तो कुछ ही घंटे बाद पांडु नदी के किनारे बच्चे का शव बरामद हुआ. बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई थी.

मां पर थी आरोपी की बुरी नजर

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शिवम सक्सेना की नजर मक्खन सोनकर की पत्नी पर थी. इस बात को लेकर पहले भी दोनों परिवारों में विवाद हो चुका था. डीसीपी डी.एन. चौधरी के अनुसार, इसी रंजिश और नापाक मंशा के चलते शिवम ने मासूम आयुष को रास्ते से हटाने के लिए उसका अपहरण और हत्या कर दी.

मासूम की मौसी रेखा ने बताया, “मेरी बहन ममता दोपहर में बच्चों को ऊपर लेकर जा रही थी तभी शिवम आया और बोला कि आयुष को चॉकलेट दिलाने ले जा रहा हूं. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जब पुलिस ने सीसीटीवी देखा तो साफ हुआ कि वही बच्चा लेकर गया था.”

आरोपी की तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी डी.एन. चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, “हमें दोपहर में बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान होने के बाद जांच की दिशा स्पष्ट हो गई है. बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी शिवम सक्सेना की तलाश जारी है.”

इलाके में मातम और गुस्सा

इस दर्दनाक घटना के बाद बारा इलाके में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा घिनौना अपराध करने की हिम्मत न कर सके.

यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल (GD) के 391 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास युवा 4 नवंबर तक करें अप्लाई

    follow whatsapp