झांसी में सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाले एक युवक को दलित साथी के साथ खड़ा होना इतना महंगा पड़ गया कि दबंगों ने उसे और उसके दोस्त को बुरी तरह पीट दिया. यह घटना झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्बाबाय गांव की है. यहां जीवन राजपूत नामक युवक अपने घर के पास अपने दलित समाज के दोस्त अजय वाल्मीकि के साथ खड़ा था. तभी गांव के कुछ दबंग वहां पहुंचे और जीवन को जातिगत टिप्पणी करते हुए धमकाने लगे. आरोप है कि उन्होंने कहा, 'तुम दलित के साथ क्यों खड़े हो'. इतना सुनते ही बात बढ़ी और दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जीवन राजपूत की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. जब अजय वाल्मीकि बीच-बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
दोनों दोस्त बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को झांसी जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.
जीवन राजपूत और अजय वाल्मीकि ने क्या बताया?
घटना की जानकारी देते हुए जीवन राजपूत ने बताया कि 'मैं अपने दोस्त अजय वाल्मीकि के साथ घर के पास ही खड़ा था और दोस्त का हालचाल जान रहा था. तभी शिशुपाल राजपूत और साथ में दो साथी और आए और गाली देते हुए कहने लगे कि तू दलितों के साथ रहता है. जब विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट करने लगे. जब मेरा दोस्त बचाने आया तो उसे भी मारा गया.'
वहीं, अजय वाल्मीकि ने बताया कि 'हम ड्यूटी से आ रहे थे. तभी हम जीवन राजपूत के पास खड़े हो गए और बातें करने लगे. तभी शिशुपाल राजपूत आया और मेरे दोस्त से कहने लगा कि इसके साथ क्यों खड़े हो. जब मैंने विरोध किया तो हमें मारने लगा और जब मेरा दोस्त बचाने आया तो उस पर उन लोगों ने हसिया से हमला कर दिया.'
जांच टीम गठित कर पुलिस ने दर्ज किया केस
आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही थाना सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी. पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और पीड़ित को उपचार के लिए झांसी जिला चिकित्सालय भेजा गया. यहां मेडिकल रिपोर्ट में चोट लगने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: झांसी में पुलिस ने 1500 CCTV खंगालकर दीपांशु मिश्रा को दबोच लिया, इसका कांड जानकर चौंक जाएंगे
ADVERTISEMENT









