झांसी के होटल में पकड़ी गई महिला का चौंकाने वाला खुलासा... 'पड़ोसी के पास थीं मेरी अश्लील फोटो उसने डेढ़ साल तक...'

झांसी के मऊरानीपुर का होटल कांड अब ब्लैकमेलिंग और रेप के गंभीर आरोपों में बदल गया है. महिला ने ससुराल के पड़ोसी पर निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल तक शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की.

Jhansi News

अजय झा

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 01:00 PM)

follow google news

Jhansi News: पीड़ित महिला ने झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचकर इस पूरी घटना का खुलासा एक लिखित शिकायत में किया है. महिला के आरोप बेहद गंभीर हैं. उसके मुताबिक आरोपी पड़ोसी युवक को उसकी शादी से पहले रहे किसी और व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध की जानकारी मिल गई थी. इसी बात का फायदा उठाकर वह युवक पिछले डेढ़ साल से उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. 

यह भी पढ़ें...

पीड़ित महिला ने विस्तार से बताया कि आरोपी युवक उसके पुराने फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करके उसे धमकाता था. आरोपी बार-बार कहता था कि "अगर उसने उसकी बात नहीं मानी या पैसे नहीं दिए तो वह उसके निजी फोटो-वीडियो वायरल कर देगा और उसके पति व पूरे परिवार को सब कुछ बता देगा."

इन धमकियों के डर से महिला ने कई बार आरोपी को पैसे भी दिए. महिला ने आगे बताया कि आरोपी समय-समय पर उसे मिलने के लिए भी बुलाता था और मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था. हाल ही में आरोपी ने उसे फोन करके मऊरानीपुर के एक होटल में बुलाया. महिला का आरोप है कि वहां आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया. महिला ने यह भी खुलासा किया कि जब उसके पति होटल में पहुचे, तो आरोपी ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की और उनके पति को गलत बात कहकर बहकाया.

पुलिस जांच में नया मोड़

अब महिला के नए आरोपों ने इस पूरे मामले को पूरी तरह से उलझा दिया है. महिला ने साफ तौर पर कहा है कि जिस युवक को उसके पति ने पकड़ा था, वह वही व्यक्ति है जो उसे पिछले डेढ़ साल से ब्लैकमेल कर रहा था और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. महिला ने बताया कि होटल में पति के हाथों पिटाई होने के बाद भी आरोपी ने उसे धमकाया था कि अगर उसने उसका नाम लिया तो वह सारे फोटो-वीडियो वायरल कर देगा.

पुलिस ने अब महिला की लिखित शिकायत को आधार मानते हुए इस पूरे मामले की दूसरे छोर से गहन जांच शुरू कर दी है. ताकि ब्लैकमेल, रेप और मारपीट की इन कड़ियों को सुलझाया जा सके. 
 

ये भी पढ़ें: झांसी के मुकेश आर्य की पत्नी होटल के कमरे में थी प्रेमी के साथ... बौखलाहट में पति ने किसी और आदमी को पीट दिया

    follow whatsapp