कमरे में पहुंची महिला मजदूर, गेट बंद कर अलीम और हरिश्चंद ने कर दिया घटिया काम, दांत से काटा और... 

झांसी में मजदूरी के बहाने बुलाकर एक महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला. मकान मालिक अलीम और हरिश्चंद ने बंधक बनाकर की दरिंदगी. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया.

Jhansi Crime News

अजय झा

23 Dec 2025 (अपडेटेड: 23 Dec 2025, 11:48 AM)

follow google news

Jhansi Crime News: झांसी में रोजी-रोटी की तलाश एक महिला के लिए खौफनाक मंजर में बदल गई. 500 रुपये की दिहाड़ी का झांसा देकर बुलाए गए निर्माणाधीन मकान में महिला के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने पहले महिला का मोबाइल छीना, फिर कमरे में बंद कर दरिंदगी को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें...

यह मामला झांसी के नवाबाद क्षेत्र के गोविंद चौराहा के पास मढ़िया मोहल्ले का है. यहां 35 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया. पीड़िता तालपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है. पीड़िता का पति लंबे समय से बीमार है, जिस कारण वह काम की तलाश में अक्सर मजदूरों के साथ खड़ी रहती थी.

देवर ने बताया उसकी भाभी संग क्या हुआ?

महिला के देवर ने बताया कि 20 दिसंबर को उसकी भाभी उसकी पत्नी के साथ मजदूर वाली पुलिया पर काम की तलाश में खड़ी थी. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और 500 रुपये दिन की मजदूरी का भरोसा दिलाकर उसे गोविंद चौराहा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान पर ले गया. महिला को यह बताया गया कि वहां पहले से काम चल रहा है और भुगतान भी समय पर किया जाएगा. मकान पर पहले से तीन युवक मौजूद थे. जैसे ही उसे सीमेंट की बोरी उठाने के बहाने कमरे में भेजा गया वहां मौजूद मकान मालिक अलीम और उसके साथी हरिश्चंद ने दरवाजा बंद कर दिया. आरोपियों ने महिला का मोबाइल छीन लिया और उसके साथ गैंगरेप किया.

गैंगरेप के बाद खान साहब ने महिला को दी धमकी?

महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. यहां तक कि दांतों से काटकर उसे घायल कर दिया गया. घटना के बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में शिकायत न करने की चेतावनी दी. आरोपियों में से एक जिसे खान साहब कहा जा रहा है उसने मोबाइल से फोन कर दोबारा डराने की कोशिश भी की.

किसी तरह महिला ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई. इसके बाद सोमवार को परिजन उसे लेकर नवाबाद थाने पहुंचे और तहरीर दी. पीड़िता के देवर ने साहस दिखाते हुए मजदूर वाली पुलिया पर एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.

झांसी की एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि थाना नवाबाद पुलिस को महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके साथ कार्यस्थल पर दो व्यक्तियों ने गलत कृत्य किया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. प्रकरण में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp