Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दिवाली का त्योहार खुशियों की जगह मातम लेकर आया. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सितौरा गांव में दिवाली के दिन एक बेहद सनसनीखेज वारदात हुई. आरोप है कि यहां एक रेप पीड़िता के 24 साल के देवर की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को कथित तौर पर उन दबंगों ने अंजाम दिया जो डेढ़ साल पहले हुए रेप केस में परिवार पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे थे.
ADVERTISEMENT
मृतक अपने बड़े भाई के साथ जयपुर में मजदूरी करता था. दिवाली मनाने के लिए 19 अक्टूबर को ही परिवार सहित गांव लौटा था. सोमवार दोपहर वह अपने भाई शिशुपाल के साथ मऊरानीपुर में मोटरसाइकिल की मरम्मत और त्योहार की खरीदारी के लिए गया था. मृतक के भाई शिशुपाल ने बताया कि वापसी में लाल पहाड़िया के पास 10 से 12 हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. शिशुपाल के आगे निकल जाने के बाद पीछे आ रहे छोटे भाई पर आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया. बचाव के लिए आए शिशुपाल पर भी हमलावरों ने तीन राउंड फायर किए, जिसके डर से उन्हें झाड़ियों में छिपना पड़ा. दबंगों ने मृतक के हाथ-पैर तोड़ दिए और उसे अधमरा करके मौके से फरार हो गए.
गंभीर रूप से घायल युवक को पहले मऊरानीपुर सीएचसी और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने पीछे पांच साल के बेटे और चार साल की बेटी को छोड़ गया है. परिवार में माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं और गांव में अकेले रहते हैं. डेढ़ साल पुराने रेप केस में समझौता न करने की कीमत पीड़ित परिवार को अपने जवान बेटे की मौत से चुकानी पड़ी है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT
