गाय परेशान हो रही पटाखे दूर जलाओ... झगड़े के बाद पिता ने दिया बेटे को पड़ोसी वकील पर गोली चलाने का आदेश, उसने झोंका फायर

Lucknow Crime News: लखनऊ में दिवाली वाली रात पटाखे जलाने को लेकर भारी विवाद हुआ. आरोप है कि यहां एक पिता ने अपने बेटे को पड़ोसी के ऊपर गोली चलाने का आदेश दिया. फिर जो हुआ उसे खुद जानिए.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 11:36 AM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दिवाली की रात पटाखा जलाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. आरोप है कि इस विवाद में पिता के कहने पर बेटे ने एक वकील पर गोली चला दी. गोली सिर में लगने से वकील गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

यह घटना सोमवार रात ठाकुरगंज स्थित एकता नगर की है. यहां रहने वाले एडवोकेट दीपेंद्र कुमार सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं और उन्होंने घर पर गाय पाल रखी है. दिवाली की रात आसपास के लोग पटाखे जला रहे थे, जिससे उनकी गाय परेशान हो रही थी. दीपेंद्र ने लोगों से घर से थोड़ी दूर पटाखे जलाने की बात कही. इस दौरान उनकी पड़ोसी अमर सिंह और उसके बेटे विकास सिंह से कहासुनी हो गई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अमर सिंह ने बेटे विकास से दीपेंद्र को गोली मारने के लिए कहा. इस पर विकास ने दीपेंद्र पर फायरिंग कर दी.

गोली दीपेंद्र के सिर को छूती हुई निकल गई, जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल दीपेंद्र को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में सीमेंट बिजनेसमैन की पत्नी निकिता महाना की संदिग्ध मौत, बहन ने सुनाई 3 बजे रात वाली डरावनी कहानी!

    follow whatsapp