उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग भीकम पाल खेत पर काम कर रहे थे, तभी एक नागिन ने उन्हें डस लिया. इस घटना के बाद जब उनकी मौत की खबर परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो वे गुस्साए और उन्होंने सपेरे की मदद से उस नागिन को पकड़ कर लाठियों से मार डाला. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
भीकम पाल, समथर थाना क्षेत्र के निवासी थे और खेत में काम कर रहे थे. अचानक नागिन ने उन पर हमला किया और उन्हें डस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश था.
मौत की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने सपेरे को बुलाया और सांप को पकड़वाया. पकड़े गए सांप की लंबाई करीब ढाई फीट बताई जा रही है. इसके बाद नागिन को एक छोटे घड़े में बंद कर खेतों में ले जाकर लाठियों से मार डाला गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
परिजनों और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
भीकम पाल के दामाद मानवेन्द्र और बेटे मलखान सिंह ने बताया कि उनके पिता खेत पर काम कर रहे थे जब नागिन ने उन्हें काट लिया. उन्होंने तुरंत मोंठ स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और गुस्साए ग्रामीणों ने सपेरे को बुलाकर नागिन को पकड़वाया.
पुलिस की जांच जारी
बेता दें कि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है. घटना के बाद इलाके में सांप के हमले को लेकर लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: कौशांबी में 1 लाख के लिए शाहीन ने अपने ही बच्चे की किडनैपिंग का किया ड्रामा, बच्चे ने खुद खोल दी सारी पोल
ADVERTISEMENT
