कौशांबी में 1 लाख के लिए शाहीन ने अपने ही बच्चे की किडनैपिंग का किया ड्रामा, बच्चे ने खुद खोल दी सारी पोल
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण का झूठा ड्रामा रचकर पिता से ₹1 लाख की फिरौती मांगी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घर से ही बच्चे को बरामद किया और महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर होश उड़ जाएं. यहां एक मां ने अपने ही 10 वर्षीय बेटे का अपहरण होने का झूठा खेल रचा और फिर बेटे के नाना से ₹1 लाख की फिरौती की मांग की. रकम न मिलने पर मौत की धमकी भी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बच्चे को उसके घर से ही बरामद कर लिया. आरोपी मां को गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
मामला क्या है?
मोहब्बतपुर के पइंसा गांव में रहने वाली शाहीन नाम की महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे अर्शलाल को घर में बंद कर दिया. उसने एक पत्र मायके की ओर फेंका, जिसमें लिखा था कि अगर ₹1 लाख की मांग पूरी नहीं हुई तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी. यह घटना तब हुई जब सोमवार को अर्शलाल अपने ननिहाल गांव पहाड़पुर गया था और मंगलवार को अचानक लापता हो गया. मां शाहीन ने पइंसा पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई
इस खबर की सूचना मिलते ही पइंसा पुलिस ने तुरंत तलाशी शुरू की. इंस्पेक्टर रोशन लाल की टीम को जानकारी मिली कि घर के अंदर किसी की आवाज आ रही है. उन्होंने दरवाजे का तालाबाज़ी तोड़कर घर में प्रवेश किया और अर्शलाल को घर से ही बरामद किया. पूछताछ पर बच्चा बोला कि उसकी मां ने ही उसे बंद किया था और यह सब इसलिए किया ताकि नाना से पैसा वसूला जा सके.
यह भी पढ़ें...
SP राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को अपहरण की शिकायत मिली थी और गुमशुदगी का भी मामला दर्ज किया गया. जब पुलिस ने जांच की तो पूरे खेल का खुलासा हुआ. आरोपी मां को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.