उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में अपनी सरकारी राइफल एक शराबी साथी को थमा दी. इस दौरान दोनों ने मिलकर खुलेआम सड़क पर बंदूक लहराते हुए जमकर तांडव मचाया जिससे लोगों में दहशत फैल गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए SP ने आरोपी पुलिसकर्मी दिनेश अवस्थी को निलंबित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह घटना ललितपुर नगर पालिका अध्यक्ष के उपचुनाव मतदान के दौरान सुभाषपुरा मतदान केंद्र के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी दिनेश अवस्थी यहां पर ड्यूटी पर तैनात था. लेकिन आरोप है कि वह अपने साथी राजकुमार के साथ शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचा. अब नशे में धुत होकर उसने अपनी सरकारी बंदूक अपने साथी राजकुमार को थमा दी. इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपनी शराबी साथी के साथ मिलकर लोगों में दिन दहाड़े दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इस दौरान वह सरकारी बंदूक को लहराते हुए राहगीरों को भी डराता नजर आया. जिस तरह से पुलिस कर्मी अपने शराबी साथी के साथ उपद्रव कर रहा था इस दौरान कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी. लेकिन इसके वावजूद मौके पर मौजूद उसके अधीकारियों ने सरकारी बंदूक जमा नहीं करवाई.
उपद्रवी शराबी युवक का इस तरह से पुलिस की बंदूक लेकर घूमते और राहगीरों को डराते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.फिलहाल इस वीडियो को संज्ञान में लेकर SP ने आरोपी पुलिसकर्मी दिनेश अवस्थी को निलंबित कर दिया है. पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जेल चौराहा और उसके आस पास का बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
