UP News: जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह इस समय किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हैं. मगर वह हमेशा की तरह चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बार भी बाहुबली धनंजय सिंह सुर्खियों में हैं. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धनंजय सिंह भी सक्रिय हो गए हैं. धनंजय सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे हैं.
ADVERTISEMENT
अब आप भी सोच रहे होंगे कि जब धनंजय सिंह किसी पार्टी में नहीं हैं तो आखिर वह बिहार में किसका चुनाव प्रचार कर रहे हैं? दरअसल धनंजय सिंह अपने दोस्त के लिए चुनाव प्रचार करने बिहार गए हैं. पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह झारखंड की सीमा के पास स्थित चैनपुर विधानसभा पहुंचे और वहां अपने दोस्त जमा खान के लिए चुनाव प्रचार किया. इसकी जानकारी खुद धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर दी है और फोटो भी पोस्ट किए हैं. बता दें कि जमा खान बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
जमा खान और धनंजय सिंह की दोस्ती
अब आपके मन में भी सवाल आया होगा कि आखिर जमा खान और बाहुबली धनंजय सिंह के बीच ये दोस्ती कैसे हो गई? दरअसल जमा खान साल 2020 विधानसभा में चैनपुर से बसपा के विधायक चुने गए थे. वह बसपा के इकलौते विधायक थे. चुनाव जीतने के बाद जमा खान जेडीयू में शामिल हो गए थे और फिर उन्हें मंत्री बना दिया गया था. इन दोनों की दोस्ती का किस्सा वाराणसी से जुड़ता है. कैसे? ये नीचे दिए गए वीडियो में देखिए.
नीचे दिए गए वीडियो में जानिए इनकी सारी कहानी
ADVERTISEMENT
