Jhansi News: करवाचौथ से एक दिन पहले गुरुवार को झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. 25 साल की प्रीति प्रजापति अपने भाई अमन के साथ बाइक से झांसी स्थित ससुराल जा रही थी. मगर उससे पहली ही एक दुखद हादसा हो गया. रास्ते में झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने अमन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप चालक हादसे के बाद वाहन समेत फरार हो गया. मौके पर पहुंची मऊरानीपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने प्रीति की मौत की घोषणा की. जबकि उसका भाई अमन खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
पहला करवाचौथ नहीं मना पाई प्रीती
प्रीति की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके और ससुराल दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. बताया गया कि प्रीति की शादी इसी साल फरवरी में एरच थाना क्षेत्र के प्रदीप प्रजापति से हुई थी. शुक्रवार को उसका पहला करवाचौथ था. वह अपने मायके से करवाचौथ का सामान लेकर ससुराल लौट रही थी. प्रीति का पति प्रदीप महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता है. वह करवाचौथ के व्रत के लिए घर लौट रहा था. रास्ते में ही उसे पत्नी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वह टूट गया.
प्रीती के पिता और ससुर का भी हुआ एक्सीडेंट
हादसे की खबर सुनकर मायके और ससुराल दोनों परिवार के लोग आनन-फानन में मऊरानीपुर के लिए निकल पड़े. लेकिन किस्मत ने यहां भी दगा दिया. रास्ते में मृतका के पिता नंदू प्रजापति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ससुर रतनलाल प्रजापति जो खुद मऊरानीपुर जा रहे थे, वे भी सड़क हादसे का शिकार हुए.
इस घटना से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: झांसी में अर्थिंग की तार के चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की चली गई जान,आखिर कैसे हुआ ये सब
ADVERTISEMENT
