झांसी की मुस्लिम लड़की महक ने विवेक अहिरवार से की थी शादी, अब इस हाल में मिली बॉडी तो चीख पड़ी मां, हुआ क्या?

झांसी में इंटरफेथ मैरिज का दुखद अंत. शादी के डेढ़ साल बाद महक महक का शव मिला. मां ने पति विवेक अहिरवार और ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया. जानें पुलिस ने क्या कहा.

Jhansi Love Marriage, Mahak death.

प्रमोद कुमार गौतम

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 08:15 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक इंटरफेथ लव मैरिज का डेढ़ साल के अंदर ही दुखद अंत देखने को मिला है. यहां एक मुस्लिम युवती ने अपनी घर की मर्जी के खिलाफ हिंदू युवक के साथ भागकर शादी रचाई. पर इस पूरे प्रेम प्रकरण का ट्रैजिक अंत हुआ है और अब लड़की की मां रो-रोकर लड़के वालों पर गंभीर आरोप लगा रही है.

यह भी पढ़ें...

असल में शादी के करीब डेढ़ साल बाद युवती ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी है. हालांकि उसकी मां का आरोप है कि युवती की हत्या कर दी गई है. मृतका का नाम महक है और उसकी उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है. महक अलीगोल खिड़की मोहल्ले की रहने वाली थी. महक के दो भाई हैं. महक की मां गुड़िया के अनुसार तलैया मोहल्ले में रहने वाले विवेक अहिरवार का उनके पड़ोसी के घर पर आना-जाना था. पड़ोसी के नाते उनकी बेटी भी जाया करती थी. इसी बीच दोनों की दोस्ती हो गई.

यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने समाज और धर्म की परिवाह किए बिना साथ जीने की कसमें ले ली. गुड़िया का आरोप है कि 7 मार्च 2024 को विवेक अहिरवार उसकी बेटी महक को अपने साथ भगा ले गया. इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. दो महीने बाद पता चला कि दोनों ने शादी कर ली. अब वे इमलीपुरा मोहल्ले में किराए से रह रहे थे.

शादी के बाद विवेक और उसके घरवालों पर लड़की को प्रताड़ित करने का आरोप

मां ने आरोप लगाया कि लव मैरिज कुछ समय बाद से विवेक और उसके परिवार वाले बेटी महक को टॉर्चर करने लगे. वे उससे पैसों की डिमांड करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उससे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. दो बार वो फांसी लगाकर उसे मारने की कोशिश कर चुके थे. पता चलने पर वह अपनी बेटी को अपने घर ले आई थी. काफी दिनों तक बेटी घर पर रही. बाद में विवेक के परिवार वाले आए और माफी मांगने लगे. मां ने कहा कि हमने सोचा कि उसका घर बस जाएगा तो बेटी को भेज दिया था.

कैसे चली गई जान?

गुड़िया ने बताया कि, '9 अक्टूबर को मेरा पूरा परिवार मजदूरी करने के लिए इंदौर गए थे. रविवार को सूचना आई कि बेटी ने फांसी लगा दी. सोमवार को हम लोग झांसी पहुंचे. यहां पुलिस हमारे आने से पहले ही पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करा चुकी थी. हमें इंसाफ चाहिए. हमारी बेटी को मार डाला विवेक अहिरवार, मां व सभी ने मिलकर. मारने के बाद गाड़ी से रस्सी से बांधकर ले जा रहे थे, तभी उसके मुंह बोले मामू ने की नजर पड़ी और उन्होंने रोककर पूछा कि कहां ले जा रहे है. यह लोग पैसों की डिमांड कर रहे थे. हमारी बेटी ने कहा फ्रीज दिला दो तो हमने वह भी दिला दी. विवेक हमारी बेटी को भगाकर ले गया. इससे पहले भी उसे मारने का प्रयास किया लेकिन इस बार तो मार दिया.'

पुलिस ने क्या बताया?

शहर कोतवाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश अवस्थी ने बताया कि युवती मुस्लिम और युवक हिंदु है. दोनों ने भागकर शादी कर ली थी. अब लड़की ने फांसी लगा ली है. उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराकर मायके वालों को सौंप दिया गया है. पति को हिरासत में ले लिया गया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

    follow whatsapp