लखनऊ में शुभम गौतम को आया शिल्पा और पूजा का कॉल फिर इस लड़के के साथ गजब के कांड हो गए

लखनऊ में शुभम गौतम नमक युवक संग जालसाजों ने बड़ा फ्रॉड कर दिया. नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने उससे 1.55 लाख रुपये की ठगी कर ली. खबर में जानिए शिल्पा और पूजा ने इस कांड में क्या-क्या किया?

Luckow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 01:00 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में एक हैरान करने वाला जॉब फ्रॉड मामला सामने आया है. यहां सुलतानपुर के सराय अंचल पखरौली निवासी शुभम गौतम को शिपिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 1.55 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपियों ने फर्जी प्रवेश पत्र और परीक्षा के नाम पर पैसे वसूले. पीड़ित शुभम ने बताया कि नौकरी की तलाश के दौरान उसे दिसंबर 2023 में शिल्पा और पूजा नाम की दो महिलाओं का फोन आया, जिन्होंने खुद को नार्थ इंडिया मरीन एकेडमी एंड मैनेजमेंट सर्विसेज, हरियाणा की कर्मचारी बताया था. 

यह भी पढ़ें...

दोनों महिलाओं ने शुभम से दस्तावेज और फीस जमा कराने के बाद एक लिंक भेजा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाला फर्जी प्रवेश पत्र दिया गया. चार फरवरी 2024 को लखनऊ के आलमबाग स्थित आरएएस एकेडमी इंटर कॉलेज में परीक्षा भी कराई गई. परीक्षा के बाद जालसाजों ने शुभम को चयनित होने का झांसा दिया और मेडिकल टेस्ट, ट्रेनिंग और अन्य खर्च के नाम पर उससे कई बार में 1.55 लाख रुपये वसूल लिए. 

ट्रेनिंग के दौरान जब शुभम को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पैसे वापस मांगे. आरोपियों ने न केवल रकम लौटाने से इनकार किया बल्कि धमकी और मारपीट भी की. परेशान होकर पीड़ित ने चिनहट पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर चिनहट थाने में मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. 

इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि आरोपियों में हरियाणा की शिल्पा, चिनहट निवासी पूजा, अजमेर के दिनेश जाट, दिल्ली के राहुल कुमार, महाराष्ट्र के सुमित समेत कई लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गाय परेशान हो रही पटाखे दूर जलाओ... झगड़े के बाद पिता ने दिया बेटे को पड़ोसी वकील पर गोली चलाने का आदेश, उसने झोंका फायर

 

 

    follow whatsapp