झांसी की अर्चना केवट ने शादी के बाद दिया तीनों बार बेटियों को जन्म, अब इस हाल में मिली उसकी बॉडी तो ये कहानी सामने आई

UP News: झांसी की अर्चना का विवाह 8 साल पहले हुआ था. शादी के बाद अर्चना ने तीनों बार बेटियों को ही जन्म दिया. माना जा रहा है कि इसी वजह से उसे अपनी जिंदगी खोनी पड़ी. जानिए पूरा मामला.

Jhansi News

UP News: झांसी की अर्चना का विवाह 8 साल पहले चंद्रभान केवट के साथ हुआ. शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा. मगर जैसे-जैसे अर्चना बच्चों को जन्म देती गईं, उसके लिए परेशानियां बढ़ गईं. दरअसल अर्चना के शादी के बाद 3 बच्चे हुए. उसने तीनों बार बेटियों को ही जन्म दिया. बेटियों के जन्म से अर्चना तो खुश थी. मगर शायद उसका पति और ससुराल खुश नहीं थे. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब महिला का शव पेड़ पर लटका मिला है. मृतका की बहन का कहना है कि मौत से पहले उसकी बहन ने उसे फोन किया था और बताया था कि ससुराल वाले उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं. अगर उसे कुछ होता है तो वह उसकी तीनों बेटियों का ध्यान रखें. मृतका की बहन का साफ कहना है कि शादी के बाद तीन बेटियों पैदा होने पर उसकी बहन को हमेशा ससुराल में परेशान किया जाता था. इसी को लेकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है.

बेटियां पैदा हुईं तो ससुराल जन हुए नाराज!

मृतका का नाम 30 वर्षीय अर्चना पत्नी चंद्रभान केवट था. उसका मायका झांसी के एरच थाना क्षेत्र में और ससुराल पूंछ थाना क्षेत्र के महाराज गंज ढेरी गांव में है. मिली जानकारी के मुताबिक, अर्चना की 3 बेटियां हैं. तीनों की उम्र 8, 6 और 3 है. 

अर्चना का शव आज सुबह ससुराल महराज गंज ढेरी गांव के जंगल में लटका हुआ मिला है. मायके वालों का आरोप है कि उसे मार कर, लटकाया गया है. मृतका की बहन का दावा है कि अर्चना ने शनिवार को उसे फोन किया था और बताया था कि ससुराल वाले उसे मार सकते हैं. ऐसे में भाइयों को यहां फौरन भेज दो. उसने ये भी कहा था कि अगर उसे कुछ हो जाए तो उसकी बेटियों का ख्याल रखना और उन्हें यहां से ले जाना.

मृतका की बहन का ये भी कहना है कि इतना कहने के बाद ही अर्चना का फोन कट गया था और फिर फोन नहीं मिला. उसने उसके पति से भी बात की. मगर उसने भी कुछ नहीं बताया. इसके बाद वह लोग पुलिस के पास गए. मगर सुबह के समय ही उसका शव मिल गया. दूसरी तरफ मृतका के ससुर का कहना है कि खाना खाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद क्या हुआ, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना स्थल की भी जांच की है. अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया, शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पूछताछ में मृतका की बेटी ने बताया कि उसके पापा और मां के बीच झगड़ा हुआ था और पापा ने मां को थाली फेककर मारा था. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

    follow whatsapp