UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में 12 घंटे के अंदर हुई पति-पत्नी की मौत इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी और एक साथ ही दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल सुबह 9 बजे पत्नी ने दम तोड़ा तो रात 9 बजे पति ने भी दम तोड़ दिया. पत्नी की मौत का दुख बुजुर्ग पति बर्दाश्त नहीं कर पाई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 76 वर्षीय रामरतन गुप्ता और उनकी 70 वर्षीय पत्नी रामदेवी भोलेनाथ के भक्त थे. वह भगवान शिव में गहरी आस्था रखते थे. बताया जा रहा है कि जब सुबह 9 बजे पत्नी का अचानक निधन हो गया, तभी से रामरतन गुमसुम थे. रात 9 बजे करीब उन्होंने भी अचानक प्राण त्याग दिए. रामरतन गुप्ता की मौत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया.
बड़े कारोबारी थे रामरतन गुप्ता
दरअसल ये पूरा मामला झांसी के गरौठा स्थित इंद्रानगर से सामने आया है. यहां रहने वाले रामरतन गुप्ता बड़े कारोबारी थे. रामरतन मूल रूप से हमीरपुर के रहने वाले थे. मगर वह झांसी के गरौठा में आकर बस गए थे. रामरतन गुप्ता और उनकी पत्नी रामदेवी के 3 बच्चे, अरविंद, धर्मेंद्र और उपेंद्र गुप्ता हैं.
50वीं सालगिरह भी मनाई थी
बताया जा रहा है कि दोनों ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह भी हंसी-खुशी मनाई थी. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. अब दोनों को मौत भी एक साथ ही मिली. अचानक माता-पिता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 12 घंटे के अंदर रामरतन गुप्ता के तीनों बच्चों ने अपने माता-पिता को एक साथ खो दिया है.
बता दें कि जब पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठी, उस दौरान वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया. क्षेत्र में ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है. इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों की आंखों भी नम हैं.
ADVERTISEMENT
