Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आपराधिक घटनाओं पर विराम लगता दिखाई नहीं दे रहा है. यहां अब एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. हालिया सामने आई वारदात में पता चला है कि पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बीएससी के छात्र को बीती शाम गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. पीड़ित को गंभीर हाल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और अब उससे पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि आरोपी इतने गुस्से में था कि उसने ताबड़तोड़ 7 गोलियां छात्र के शरीर में उतार दी थीं. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने खुद को वारदात से बचाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखे थे.
ADVERTISEMENT
अब तक ये सब सामने आया
गोरखपुर में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के पथरा बड़गो गांव में सोमवार रात एक पड़ोसी ने बीएससी छात्र अमन मौर्य (25) को दौड़ाकर गोली मार दी. अमन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. गंभीर हालत में घायल छात्र को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने अमन की हालत नाजुक बताई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
आरोपी ने अमन को गोली क्यों मारी?
दो दिन पहले आरोपी का छात्र अमन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अमन के पिता मनोज मौर्य किसान हैं. गांव पर खेती करते हैं. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घटना के समय वह नौतनवां में खेत देखने गए थे. बेटे को गोली लगने की सूचना मिलते ही घर लौटकर आए.
पुलिस पूछताछ में क्या सामने आया?
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि छात्र का अपने पड़ोसी से दो दिन पहले विवाद हुआ था. पुलिस इस विवाद को घटना से जोड़कर देख रही है. एसपी (सिटी) अभिनव त्यागी और रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. छात्र के होश में आने का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे उसका बयान दर्ज हो सके.
सीओ (कैंट) योगेंद्र सिंह ने इस घटना के संबंध में बताया कि घायल छात्र का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यूट्यूब देख ये सब सीखा था आरोपी
रामगढ़ ताल थाना प्रभारी नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो देखता था. उसने यूट्यूब वीडियो की मदद से किसको कैसे बचाना है, कैसे मारना है सब कुछ सीखने की कोशिश की थी. इस झगड़े के दौरान उसने छात्र को गोली मार दी. घायल युवक मेडिकल कॉलेज में एडमिट है, जहां इसका इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें: 2 महीने बाद होनी थी शादी उससे पहले ही संभल की टीचर के चेहरे पर फेंका गया एसिड... जिसने ये दरिंदगी की वो कौन?
ADVERTISEMENT
