Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19 वर्ष) की पशु तस्करों ने मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी. बीती रात 12:30 बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव पहुंचे, वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांववालों ने शोर मचा दिया. NEET छात्र भी शोर मचाते हुए पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया. करीब एक घंटे तक उसे घुमाते रहे. फिर उसके मुंह में गोली मार दी. शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम गाड़ी को पकड़ लिया और आग लगा दी. जबकि दूसरी डीसीएम में सवार तस्कर भाग निकले. एक तस्कर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटकर अधमरा कर दिया. बीच-बचाव करने में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम घायल हो गए.
इस मामले ने इतना अतुल पकड़ लिया है कि लोग सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए और पुलिस को निशाना बनाकर ईंटे, पत्थर चलाने लगे जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा. छात्र की हत्या के बाद मंगलवार सुबह गुस्साए लोगों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया. सुबह चार थानों की फोर्स और PAC मौके पर पहुंच गई.
अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस अभी परिजनों को और स्थानीय लोगों के गुस्से को कम करने के लिए समझाने में लगी हुई है.
ADVERTISEMENT
