Noida News: नोएडा अथॉरिटी में DGM पद पर तैनात आशीष भाटी की डेंगू के कारण मौत हो गई है. आशीष भाटी पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के बेटे थे. नोएडा निवासी आशीष भाटी का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. अंतिम समय में उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. मगर अफसोसजनक मंगलवार रात इलाज के दौरान आशीष भाटी का निधन हो गया.
ADVERTISEMENT
बात आशीष भाटी की करें तो उनके पिता हरिश्चंद्र भाटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता हैं और पूर्व में मंत्री भी रहे हैं. आशीष कुछ दिनों पहले बीमार हुए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. आशीष भाटी की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार में जिले के सांसद, विधायक समेत भाजपा के बड़े नेता अंत्येष्टि में पहुंचे थे. आशीष परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर 61 में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि 30 सितंबर को आशीष को फीवर हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
आशीष भाटी के निधन पर मेहश शर्मा ने ये कहा
गौतमबुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा ने कहा, "पूर्व मंत्री श्री हरिश्चंद्र भाटी जी के पुत्र एवं नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम स्व. श्री आशीष भाटी जी के अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर दिवंगत पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया."
लंदन से किया था आशीष भाटी ने MBA
बता दें कि आशीष भाटी ने अपनी शुरूआती शिक्षा सिंधिया स्कूल से पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. आशीष ने लंदन से एमबीए की डिग्री भी हासिल की थी. आशीष पिछले 18 सालों से नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत थे.
ADVERTISEMENT
