UP News: नोएडा और आसपास के इलाकों में आज (शुक्रवार) सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई. सुबह 8 बजे का तापमान 6°C दर्ज किया गया, जिसने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. नोएडा में सुबह हुई रिमझिम बारिश ने आसमान में छाए धुंध और प्रदूषण को तो साफ कर दिया है, पर पारा गिरने से हड्डियां कंपा देने वाली गलन बढ़ गई है.
ADVERTISEMENT
वहीं, लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह की सैर पर निकली महिलाओं ने बताया कि ठंड अब बर्दाश्त से बाहर हो रही है. हवा चलने के कारण ठिठुरन इतनी ज्यादा है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दूसरी तरफ, मौसम विभाग का कहना है कि सक्रिय विक्षोभ के चलते तापमान में 4 डिग्री तक का उछाल आ सकता है, जिससे आने वाले तीन दिनों में कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है. बावजूद इसके, बहराइच से लेकर कानपुर तक भीषण ठंड का रिकॉर्ड बन रहा है. कोहरे का आलम यह है कि सड़कों पर विजिबिलिटी 10 मीटर तक गिर गई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
आज किन-किन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
9 जनवरी को जिन चुनिंदा क्षेत्रों में कोहरे की संभावना अधिक है, वो ये हैं:
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती.
इन जिलों के आसपास के इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सुबह के वक्त सावधानी से वाहन चलाएं.
ADVERTISEMENT









