अंदर से ऐसा दिखता है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट... 4 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में देखें लेटेस्ट स्टेटस

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लेटेस्ट अपडेट सामने आया. जानिए कब होगा उद्घाटन और कब शुरू होंगी उड़ानें? मुख्य सचिव एसपी गोयल ने शेयर किया निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति का वीडियो.

Noida International Airport News

यूपी तक

24 Oct 2025 (अपडेटेड: 24 Oct 2025, 04:45 PM)

follow google news

Noida International Airport Latest Video: बेशक, आपको पता है कि यूपी के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. पर आप शायद सोच रहे होंगे कि आखिर यह विशाल परियोजना का उद्घाटन कब होगा? तो आपको बता दें कि नवंबर के मध्य में इसके शुभारंभ का दावा किया जा रहा है. 15 दिसंबर तक व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो सकती हैं. इससे पहले 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन की बात सामने आई थी. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने X पर नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति का वीडियो साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टर्मिनल बिल्डिंग का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें पूरा वीडियो

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) का निर्माण चार बड़े चरणों में किया जाएगा. इस परियोजना की कुल लागत 29,561 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. यह एयरपोर्ट यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. हर चरण में इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

चरणों के अनुसार विकास का खाका

पहला चरण (Phase-I):

  • लागत: 4,588 करोड़ रुपये 
  • यात्री क्षमता: 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष
  • परिचालन अवधि: वित्तीय वर्ष 2023 से 2027 तक

दूसरा चरण (Phase-II):

  • लागत: 5,983 करोड़ रुपये 
  • यात्री क्षमता: 3 करोड़ यात्री प्रति वर्ष
  • परिचालन अवधि: वित्तीय वर्ष 2031 से 2032 तक

तीसरा चरण (Phase-III):

  • लागत: 8,415 करोड़ रुपये 
  • यात्री क्षमता: 5 करोड़ यात्री प्रति वर्ष
  • परिचालन अवधि: वित्तीय वर्ष 2036 से 2037 तक

चौथा चरण (Phase-IV):

  • लागत: 10,575 करोड़ रुपये 
  • यात्री क्षमता: 7 करोड़ यात्री प्रति वर्ष
  • परिचालन अवधि: वित्तीय वर्ष 2040 से 2050 तक

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट को फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम से जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर मिला बड़ा अपडेट, जानें इसकी सभी खासियत

    follow whatsapp