Noida Crime News: मुंबई में गणेश चतुर्थी के दौरान धमाके करने की धमकी देने वाले एक शख्स को नोएडा पुलिस ने मुंबई पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार किया है.आरोपी ने वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर मुंबई में बड़े हमले की धमकी दी थी. गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है जो आगे की जांच करेगी.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मुंबई पुलिस को एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि 'लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में घुस चुके हैं. ये आतंकी 400 किलो RDX को 34 गाड़ियों में रखकर एक बड़ा धमाका करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है.'
इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीमों का गठन किया. कड़ी मशक्कत के बाद थाना सेक्टर 113 इलाके में रहने वाले आरोपी अश्विनी को नोएडा की स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अश्विनी बिहार का रहने वाला है और पिछले 5 सालों से नोएडा में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है जो आगे की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में पानी के बिल से जुड़े इस मेसेज को लेकर अलर्ट जारी
ADVERTISEMENT
