Noida School Bomb Threat: नोएडा में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आर्मी पब्लिक स्कूल और फादर एग्नेल समेत शहर के आधा दर्जन से अधिक नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से महज तीन दिन पहले आई इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. एहतियात के तौर पर स्कूलों में तुरंत छुट्टी कर दी गई है और बच्चों को सुरक्षित घर वापस भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
किन स्कूलों को मिली धमकी?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नोएडा के निम्नलिखित प्रमुख स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं:
- आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School)
- फादर एग्नेल स्कूल (Father Agnel School)
- शिव नादर स्कूल (The Shiv Nadar School)
- दिल्ली पब्लिक स्कूल (संभावित) समेत करीब आधा दर्जन अन्य निजी स्कूल.
सिर्फ नोएडा ही नहीं, बल्कि गुजरात के अहमदाबाद में भी कई निजी स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिलने की खबर है, जिससे यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा जान पड़ता है.
धमकी के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस एक्शन मोड में आई
धमकी भरा मेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. सभी बच्चों को तुरंत क्लासरूम से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. स्कूलों ने अभिभावकों को मेल और मैसेज भेजकर इमरजेंसी छुट्टी की जानकारी दी. स्कूल की बसों को तुरंत रवाना किया गया. जो बसें रास्ते में थीं, उन्हें वापस बुलाया गया या तय ड्रॉप पॉइंट पर बच्चों को उतारने के निर्देश दिए गए.
बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड कर रहा जांच
सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस के उच्चाधिकारी, स्थानीय पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और फायर ब्रिगेड की टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं. चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही पुलिस की साइबर टीम उस ईमेल एड्रेस की तकनीकी जांच कर रही है, जिससे यह धमकी भेजी गई है.
अभिभावकों के लिए जरूरी अपील
प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. जो बच्चे बस से घर लौट रहे हैं, उनके अभिभावक बस स्टाफ के साथ निरंतर संपर्क में रहें और तय समय पर ड्रॉप पॉइंट पर पहुंचें. स्कूल परिसर के आसपास भीड़ न लगाएं ताकि सुरक्षा जांच में बाधा न आए.
नोएडा पुलिस ने क्या कहा?
नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि, कुछ निजी स्कूलों में ई-मेल के माध्यम से थ्रेट प्राप्त होने की सूचना पर तत्काल टीमें मौके पर पहुंचकर चेकिंग कर रही हैं. साइबर टीम ईमेल की जांच कर रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट पर दिल्ली-एनसीआर
26 जनवरी को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही हाई अलर्ट है. ऐसे में एक साथ कई स्कूलों को धमकी मिलना सुरक्षा में बड़ी सेंध या दहशत फैलाने की कोशिश मानी जा रही है. फिलहाल जांच जारी है.
ADVERTISEMENT









