नोएडा में BMW सवार अभिषेक और यश की लापरवाही ने गुल मोहम्मद से उनकी मासूम बेटी छीनी, अब पछताएंगे

नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार BMW कार की टक्कर से एक मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके पिता और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

अरुण त्यागी

• 07:35 PM • 27 Jul 2025

follow google news

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र से एक बेहद दुखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. रविवार दोपहर हुए इस हादसे ने एक परिवार तबाह कर दिया. दरअसल एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ हादसा?

आपको बता दें कि रविवार दोपहर बच्ची के पिता गुल मोहम्मद और उनके साले राजा अपनी बेटी को इलाज के बाद चाइल्ड पीजीआई से घर वापस लेकर जा रहे थे.

सेक्टर-30 इलाके में अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक BMW कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार तीनों लोग दूर जा गिरे. इस भीषण हादसे में मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता और मामा की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसा होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

 वहीं BMW कार में सवार दो युवकों, अभिषेक और यश को पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि गाड़ी तेज गति और लापरवाही से चलाई जा रही थी

परिवार मांग रहा इंसाफ 

पुलिस ने बच्ची के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इस हादसे के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा आरोपियों पर लापरवाही और गैर इरादतन हत्या जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़े: अलीगढ़ में युवती को दुकान के अंदर ले गया अरमान तभी किसी ने खोल दिया शटर और दोनों इस हाल में मिले, फिर लड़की ने ये बताया

 

    follow whatsapp