Noida News: सोचिए आप स्टीम बाथ लेने रूम में जाएं और फंस जाएं तो क्या होगा? ऐसे में एक-एक सेकेंड आपके लिए भारी हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है. यहां सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में मंगलवार को दो महिलाएं करीब एक घंटे तक स्टीम रूम में फंस गईं. रूम का दरवाजा लॉक होने के कारण दोनों बाहर नहीं आ पाईं. चीखने-चिल्लाने के बावजूद सोसाइटी प्रबंधन से कोई मदद नहीं मिली. घबराई महिलाओं ने आखिरकार अपनी जान बचाने के लिए फॉल्स सीलिंग तोड़कर रॉड निकाली और दरवाजे का लॉक तोड़कर खुद की जान बचाई.
ADVERTISEMENT
दोनों महिलाएं कौन हैं?
पारुल चतुर्वेदी और तरुणा टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी की निवासी हैं. दोनों मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे क्लब हाउस में स्टीम बाथ लेने गई थीं. उनका 30 मिनट का स्लॉट था. समय पूरा होने के बाद जब उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की तो स्टीम रूम का दरवाजा नहीं खुला.
उन्होंने लगातार कोशिश करने के बावजूद लॉक नही खुल सका. दोनों ने शोर मचाया और खूब दरवाजा पीटा. मगर कोई स्टाफ या सुरक्षाकर्मी मदद के लिए नहीं पहुंचा. दोनों को घबराहट हो रही थी. साथ ही दम घुटने की स्थिति भी हो गई थी. फिर दोनों ने किसी तह फॉल्स सीलिंग तोड़कर एक रॉड निकाली. उस रॉड की मदद से उन्होंने 30 मिनट तक शीशा और लॉक तोड़ने की कोशिश की और आखिरकार दरवाजे का लॉक टूट गया. इस जद्दोजहद के बाद दोनों सुरक्षित बाहर निकलीं. बाहर निकलने के बाद घटनास्थल का वीडियो वीडियो बनाकर पूरी घटना के बताया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वायरल वीडियो:
महिलाओं का आरोप है कि सोसाइटी में मोटा मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है, इसके अलावा कई शुल्क भी वसूले जाते हैं. बावजूद इसके फैसिलिटीज का स्तर बेहद खराब है. उन्होंने सोसाइटी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में चलने जा रही हाइड्रोजन बस कैसी दिखती है, कितना है माइलेज?
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









