ग्रेटर नोएडा में चलने जा रही हाइड्रोजन बस कैसी दिखती है, कितना है माइलेज?
Gautambudhh Nagar News: ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में हाइड्रोजन बस चलाई जाएंगी. एनटीपीसी के प्रस्ताव के बाद चार बस यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चलेंगी. इन बसों से प्रदूषण के बजाय सिर्फ पानी की भाप निकलती है.
ADVERTISEMENT

Hydrogen Bus
Greater Noida Hyodrogen Bus: ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना सिटी में जल्द ही प्रदूषण मुक्त हाइड्रोजन बस चलाई जाएंगी. एनटीपीसी के प्रस्ताव के बाद चार बस यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चलेंगी. ये बसें एक बार में 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी. यह 3 साल का एक पायलट प्रोजेक्ट है, जो लेह लद्दाख के बाद यमुना सिटी को हाइड्रोजन बस चलाने वाला दूसरा शहर बना देगा. गौरतलब है कि इन बसों से प्रदूषण के बजाय सिर्फ पानी की भाप निकलती है.









