करोड़ों की टैक्स चोरी, 70 लाख की घूस और डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी गिरफ्तार... झांसी में इतना सारा कैश देखे चौंके लोग

UP News: झांसी में CBI का बड़ा एक्शन!. 70 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए GST अधिकारी. IRS अफसर प्रभा भंडारी समेत 5 गिरफ्तार. भारी मात्रा में कैश बरामद.

UP News

प्रमोद कुमार गौतम

01 Jan 2026 (अपडेटेड: 01 Jan 2026, 10:15 AM)

follow google news

UP News: झांसी में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में आरोपियों को बचाने के बदले घूस लेने वाले सीजीएसटी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन हुआ है. सीबीआई ने इस मामले में आईआरएस अफसर और डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें...

70 लाख लेते रंगेहाथ पकड़े गए अधिकारी 

पूरा मामला सेंट्रल टैक्स की चोरी से जुड़ा है. सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि जीएसटी चोरी के एक मामले में फंसी निजी फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी पद का दुरुपयोग किया जा रहा है. जांच में सामने आया कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की मोटी रिश्वत मांगी गई थी. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात जब इस डील की पहली किस्त के रूप में 70 लाख रुपये लिए जा रहे थे, तभी सीबीआई ने दो जीएसटी अधीक्षकों को रंगेहाथ दबोच लिया.

छापेमारी में मिला कैश और गोल्ड का अंबार 

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के आवास सहित कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. अब तक की तलाशी में लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद, भारी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण और संपत्तियों के कई अहम दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं. छापेमारी की इस कार्रवाई से जीएसटी विभाग में हड़कंप मच गया और कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. 

इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी

  • प्रभा भंडारी: डिप्टी कमिश्नर, सीजीएसटी (IRS 2016 बैच)
  • अनिल तिवारी: अधीक्षक, सीजीएसटी
  • अजय कुमार शर्मा: अधीक्षक, सीजीएसटी
  • नरेश कुमार गुप्ता: वकील (जीएसटी)
  • राजू मंगतानी: स्वामी, मेसर्स जय दुर्गा हार्डवेयर

जांच एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सिंडिकेट के तार और कहां-कहां जुड़े हैं. फिलहाल, भारी मात्रा में बरामद नकदी और जेवरातों की जांच जारी है और मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: पत्थर मारकर SDM की गाड़ी का शीशा तोड़ देने वाली झांसी की महिला किसान भारती देव की कहानी जानिए 

    follow whatsapp