UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है. यूपी सरकार के इस फैसले के बाद कई जिलों के जिलाधिकारी बदल गए हैं. जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर भी शामिल है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब गौतमबुद्धनगर की जिलाधिकारी की कमान मेधा रूपम संभालेगी. अभी वह कासगंज जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनात थी. मगर अब यूपी सरकार ने उन्हें कासगंज से नोएडा बुला लिया है.
राइफल शूटर हैं मेधा रूपम
मेधा रूपम को योगी सरकार ने नोएडा जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आखिर आईएएस अधिकारी मेधा रूपम हैं कौन? आपको बता दें कि मेधा रूपम राइफल शूटर हैं. वह नेशनल लेवल की राइफल शूटर रह चुकी हैं.
पति भी हैं आईएएस अधिकारी
बता दें कि मेधा रूपम के पति भी आईएएस अधिकारी हैं. उनका नाम मनीष बंसल है. मेधा साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, पहले उन्हें AGMUT कैडर मिला था. मगर उनके पति मनीष यूपी कैडर से थे. ऐसे में उनका ट्रांसफर यूपी कैडर में कर दिया गया.
मेधा रूपम का जन्म साल 1990 में हुआ था. वह देश सीईओ ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी हैं. मेधा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
ADVERTISEMENT
