UP News: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में एक नेता ने महिला और उसके बेटे को सरेआम चप्पल से पीटा. इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने अब नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी ने दबंगई दिखाने के चक्कर में CM योगी समेत कमिश्नर तक को लपेटा, किया क्या इसने?
इस पार्टी से है जुड़ा हुआ
बता दें कि महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले नेता का नाम अतीक अहमद है. अतीक अहमद बिलासपुर के मोहल्ला सरजेखानी का रहने वाला है. वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कासना मंडल का महामंत्री है.
मां-बेटा दोनों को पीटा
पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेता अतीक अहमद की जमीन पर असम की महिला अपने बेटे के साथ झुग्गी बनाकर रहती है. दोनों मां-बेटा कचरा बीनकर अपना गुजारा करते हैं. भाजपा नेता ब्याज पर रुपये का लेन-देन करता है.
ये भी पढ़ें: नोएडा के ओल्ड ऐज होम में 40 बुजुर्गों के साथ हो जो रहा था वो आपकी रूह कंपा देगा, सब इस हाल में मिले
बताया गया है कि महिला को भी उसने ब्याज पर रुपये दे रखे थे. समय अवधि पर रुपये मांगने और नहीं मिलने पर भाजपा नेता अतीक अहमद भड़क गया. आरोपी अतीक अहमद ने चप्पल से मां-बेटे की सरेआम पिटाई कर दी. बता दें कि इस मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष की तरफ से नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद ही मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
