कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी ने दबंगई दिखाने के चक्कर में CM योगी समेत कमिश्नर तक को लपेटा, किया क्या इसने?
UP News: कानपुर के प्रदीप तिवारी प्रॉपर्टी डीलर है और क्षेत्र में उसकी दबंग की छवि है. मगर इस बार उसने दबंगई दिखाना काफी भारी पड़ गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: कभी-कभी दबंगई दिखाना इतना भारी पड़ जाता है कि आदमी बुरी तरह से फंस जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर के दबंग प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी के साथ. माना जाता है कि प्रदीप तिवारी अपनी दबंगई को लेकर क्षेत्र में हमेशा चर्चाओं में रहता है. मगर इस बार उसने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से अब वह बुरी तरह से फंस चुका है.
प्रदीप तिवारी के ऊपर आरोप है कि उसने प्लास्टिक व्यापारी की फैक्ट्री पर धावा बोला और वसूली की मांग करने लगा. इस दौरान उसने जमकर अपनी दबंगई दिखाई. मगर वह दबंगई दिखाते-दिखाते अपना होश खो बैठा. दरअसल उसने जबरन भौकाल दिखाने के चक्कर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कानपुर जिलाधिकारी और कानपुर कमिश्नर तक का नाम लेकर बदतमीजी कर डाली. उसने फैक्ट्री में जाकर वसूली की मांग की और इस दौरान सीएम योगी समेत कानपुर अधिकारियों को खूब उल्टा सीधा कहा. उसकी इस हरकत के बाद कानपुर पुलिस की नजर उसपर पड़ी और अब कानपुर पुलिस प्रदीप तिवारी की सारी गर्मी उतार रही है.
ये भी पढ़ें: झांसी के धर्मेंद्र ने यादव लड़की के साथ शादी 18 घंटे में ही क्यों तोड़ी? वजह जानकर पीट लेंगे माथा
यह भी पढ़ें...
पहले कारोबारी सुनील को हड़काया
दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले सुनील की कानपुर की चकेरी इलाके में कोयला नगर में प्लास्टिक की बड़ी फैक्ट्री है. सुनील का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी दबंग भू माफिया है. वह यहां की हर संपत्ति पर वसूली करता है. सुनील का कहना है कि वह उसकी फैक्ट्री की जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है. वह कहता है कि अगर फैक्ट्री चलानी है तो उसे हर महीने 25,000 हजार रुपये दिए जाए.
सुनील का ये भी कहना है कि प्रदीप तिवारी के चक्कर में वह कानपुर स्थित अपनी फैक्ट्री में भी नहीं आते और दूसरे लोग फैक्ट्री संभालते हैं. आरोप है कि 24 जून के दिन दोपहर के समय प्रदीप तिवारी अपने कई समर्थकों के साथ फैक्ट्री में आया और धमकाने लगा. इस दौरान उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कानपुर डीएम और कमिश्नर तक को गालियां बकीं.
उसने कहा कि ये लोग भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. बता दें कि गाली बाजी करते हुए प्रदीप तिवारी का एक ऑडियो अब वायरल भी हो रहा है. इसी के साथ फैक्ट्री में आकर बदतमीजी करते हुए उसकी वीडियो भी वायरल हैं. ऐसे में पुलिस ने अब प्रदीप तिवारी के ऊपर एक्शन ले लिया है और उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: खुशी तिवारी बनकर शाहिदा बानो ने सुहागरात पर इंद्र तिवारी को पनीर खिला निपटा दिया, पूरी कहानी अब सामने आई
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया, प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इस प्रॉपर्टी डीलर की कुंडली खंगाली जा रही है.