लेटेस्ट न्यूज़

खुशी तिवारी बनकर शाहिदा बानो ने सुहागरात पर इंद्र तिवारी को पनीर खिला निपटा दिया, पूरी कहानी अब सामने आई

संतोष शर्मा

UP News: जबलपुर से गोरखपुर की दूरी 600 किलोमीटर से अधिक है और रास्ता 11 घंटे से भी ज्यादा का है. मगर इंद्र कुमार खुशी तिवारी से मिलने इतनी लंबी दूरी तय करके जबलपुर से गोरखपुर आ गया. मगर वह नहीं जानता था कि वह अपनी मौत के पास खुद ही चला आया है.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur Crime News, UP News, Gorakhpur Crime News, Kathawachak Aniruddhacharya Event UP, Accused Name Sahiba Bano, Deceased Name Indra Kumar Tiwari, Marriage Honeytrap Gorakhpur, Sahiba Murdered Indra
UP News
social share

UP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से गोरखपुर की दूरी 11 घंटे 52 मिनट है और ये सफर करीब 607 किलोमीटर का है. मगर अब ये दोनों जगह चर्चाओं में हैं. दरअसल जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी को चौंका दिया है. 45 साल के इंद्र कुमार तिवारी शादी के लिए परेशान था. उसके पास 18 बीघा जमीन थी, जिसकी देखभाल करने वाला उनके अलावा कोई नहीं था. ऐसे में वह शादी करके अपना वंश बढ़ाना चाहता था. मगर उसकी शादी को लेकर ये ही चाहत, उसकी मौत का कारण बन गई.

यह भी पढ़ें...