झांसी के धर्मेंद्र ने यादव लड़की के साथ शादी 18 घंटे में ही क्यों तोड़ी? वजह जानकर पीट लेंगे माथा

UP News: यूपी के झांसी में 18 घंटे के अंदर ही एक शादी टूट गई. लड़का और लड़की एक दूसरे से अलग हो गए. इसके पीछे की वजह आपको चौंका देगी.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi Viral news, Jhansi hindi news, Jhansi latest news, up news, up latest news, up hindi news, up viral news, झांसी, झांसी न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी की खबरें
UP News
social share
google news

UP News: झांसी में एक शादी हुई. मगर शादी के 18 घंटे बाद ही ये शादी टूट गई. शादी टूटने की जो वजह सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है. इसके बाद ये मामला चर्चाओं में भी आ गया है. दरअसल आरोप है कि लड़की ने अपनी जाति को छिपाया था. अपनी असल जाति छिपाकर उसने ये विवाह किया था. जैसे ही युवती की असल जाति लड़के वालों के सामने आ गई, उन्होंने शादी तोड़ दी.

यादव लड़की ने छिपाई थी अपनी जाति

यूपी के झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के बसाई गांव के रहने वाले धर्मेंद्र लोधी राजपूत की शादी मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली एक युवती से हुई. दरअसल 28 साल का धर्मेंद्र शादी को लेकर काफी परेशान था. ऐसे में गांव में ही किसी ने उसके परिवार को रिश्ता बताया, जिसके बाद शिवपुरी की लड़की से उसकी शादी तय कर दी गई.

ये भी पढ़ें: इटावा में 35 साल की राजकुमारी और उसके 60 वर्षीय ननदोई सुभाष ने किया गजब कांड, जीजा का ये चेहरा देख हिल गया साला

यह भी पढ़ें...

लड़की का भाई धर्मेंद्र के परिवार से मिला. आरोप है कि उसने अपनी जाति लोधी राजपूत बताई. शादी में 50 हजार रुपये देने की भी बात लड़की वालों की तरफ से की गई, जिसके बाद शादी तय हो गई. इसके बाद 27 जून के दिन एक मंदिर में दोनों की शादी हो गई. 

लड़की के भाई ने खुद ही खोल दी पोल

बताया जा रहा है कि अपनी बहन की शादी में उसके भाई ने खूब शराब पी. उसने इतनी शराब की कि वह अपना होश खो बैठा. इस दौरान उसने बातों ही बातों में सच बता दिया और बोल दिया कि वह यादव है. ये सुन दूल्हा पक्ष चौंक गया और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया.

विरोध देख दुल्हन का भाई अपनी बहन को छोड़कर वहां से चला गया. इसके बाद भी लड़के का परिवार दुल्हन को लेकर अपने घर आ गया. मगर इसके बाद लड़की ने खाना-पीना ही छोड़ दिया. इसको लेकर दूल्हा पक्ष काफी परेशान हो गया. ऐसे में 28 जून के दिन लड़का पक्ष दुल्हन को लेकर थाने आ गया. यहां उसने पुलिस के सामने पूरा मामला रखा.

ये भी पढ़ें: खुशी तिवारी बनकर शाहिदा बानो ने सुहागरात पर इंद्र तिवारी को पनीर खिला निपटा दिया, पूरी कहानी अब सामने आई

मौके पर लड़की के भाई को भी बुलाया गया. यहां दोनों पक्षों की सहमति के बाद ये शादी तोड़ दी गई. इसके बाद लड़की अपने भाई के साथ वापस चली गई. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp