नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर खादर में अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहित भूमि पर बने लगभग 24 खसरा नंबरों पर चल रहे निर्माणों को लेकर 39 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. इन नोटिसों में लोगों को सात दिन के भीतर स्वयं निर्माण हटाने और अपना पक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर बुलडोजर चल सकता है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ सलारपुर खादर के उन इलाकों में पहुंची जहां अवैध निर्माण चल रहे थे. टीम ने निर्माणाधीन और पहले से निर्मित इमारतों पर नोटिस चस्पा कर दिए. यह कार्रवाई सलारपुर खादर पुलिस चौकी के पीछे स्थित खसरा संख्या 723 से लेकर 753 तक (कुल 24 खसरा नंबरों) पर केंद्रित है. ये सभी खसरा नंबर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहित श्रेणी में आते हैं जिसका अर्थ है कि इन पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध हैं.
प्राधिकरण की टीम जब नोटिस चस्पा कर रही थी तो मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि पुलिस बल ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्राधिकरण ने इस पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाई है.
प्राधिकरण की आम जनता से अपील
नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर निर्धारित सात दिन की समय सीमा में अवैध निर्माण नहीं हटाया गया और नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो इन निर्माणों को सील कर दिया जाएगा या ध्वस्त कर दिया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण ने इसके साथ ही आम जनता से अपील किया है कि वे इन खसरा नंबरों पर किसी भी तरह की संपत्ति की खरीद-फरोख्त न करें. क्योंकि ये जमीनें प्राधिकरण की हैं और इन पर कोई वैध निर्माण नहीं हो सकता. ऐसी खरीद-फरोख्त से आम लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
39 लोगों को जारी किए गए हैं नोटिस
नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिन 39 लोगों/संस्थाओं को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें मो. अयूब, सुनील शर्मा, मो. सलीम, एस.ए. प्रमोटर्स, प्रॉपर्टी अरीना इन्फ्राकॉन, ऋषिपाल, महर्षि आश्रम, एनर्जी बिल्डिंग सोल्यूशन्स, क्वालिस्टिक टेक्नोज, डालमिया लेटेक्स, विकास गोयल, नीदरलैंड इंडिया कम्युनिकेशन इंटरप्राइजेज, जयाकुमारी, ब्रेकथ्रू इंटरप्राइजेज एल.एल.पी., जयविन्द, जुगल किशोर गौतम, रामकुमार, हरीश, हरिश्चंद्र, मिंटू, रिंकू, राजेश, राहुल कसाना, स्टूडेंट इंटरनेशनल मेडिटेशन सोसाइटी, सिंहवाहिनीं इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स, योगेन्द्र सिंह, गोपाल सागर इन्फ्रा, प्राइमस अल्टिमा, रामनाथ यादव, शेखर कुमार, कृष्ण कन्हैया कुमार, मो. आरिफ, मो. शमीम मलिक, महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ, मो. अरशद अली, मो. फैज अंसारी और एकता बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स प्रा. लि.शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में 50 नदियों का कायाकल्प! 86 और नए प्रोजेक्ट की पहचान की गई, इस मेगा ड्राइव को समझिए
ADVERTISEMENT
