नोएडा के इन सभी 9 रूट पर बंद रहेंगी मीट और शराब की दुकानें, जानिए कौन-कौन से सेक्टर इसमें शामिल

धार्मिक आस्था की प्रतीक कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस साल की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें कांवड़ मार्गों पर मांस और शराब की दुकानों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

liquor shop in noida

भूपेंद्र चौधरी

• 07:59 PM • 16 Jul 2025

follow google news

धार्मिक आस्था की प्रतीक कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस साल की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें कांवड़ मार्गों पर मांस और शराब की दुकानों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. शांतिपूर्ण और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों से पूरे मार्ग पर पैनी नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

नोएडा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था

डीसीपी नोएडा, यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं. एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारी अपनी टीमों के साथ लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं. नोएडा में 9 कांवड़ मार्गों को चिन्हित किया गया है जो फेस-1, सेक्टर-113, सेक्टर-58 और सेक्टर-49 जैसे थाना क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं.  इन मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 क्विक रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं और पूरे क्षेत्र को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.

धार्मिक स्थल और निगरानी

पुलिस ने 70 धार्मिक स्थलों को भी चिन्हित किया है जहां कांवड़ यात्री जल चढ़ाएंगे. इन सभी स्थलों और कांवड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी सभी थाना क्षेत्रों में स्थित नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. सुरक्षा और धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्गों पर स्थित मांस (मीट) और शराब की दुकानों को यात्रा अवधि के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा जाएगा. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय के साथ भी बातचीत की है.
 

    follow whatsapp