नोएडा में बदमाशों ने चुराए महंगी ब्रीड के 10 बकरे, इनकी कीमत जान चौंक जाएंगे 

नोएडा में बदमाशों ने महंगी ब्रीड के 10 बकरे चुराए. इन बकरों की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पूरी खबर जानने के लिए और पढ़ें.

Noida News

भूपेंद्र चौधरी

• 01:30 PM • 13 Aug 2024

follow google news

Noida News: नोएडा में चोरों के हौसले फिर बुलंद हो गए हैं. बता दें कि यहां एक फार्म हाउस से चोरों ने लाखों के बकरे चोरी कर लिए. इन बकरों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, बकरे के मालिक की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है. यह मामला थाना सेक्टर एक्सप्रेसवे का है. 

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, अबूजार उर्फ कमाल बकरा कारोबारी हैं. इन्होंने नोएडा के सेक्टर-13 स्थित ग्रीन ब्यूटी फार्म नंबर 5, 6, 7 में  बकरे पाले थे. पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, बीती 7 अगस्त की रात 3.30 से 4.00 बजे के बीच चोरों ने इनके फार्म पर धावा बोल दिया और दस बकरे चोरी कर फरार हो गए. एक बकरे की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पीड़ित ने थाना एक्सप्रेसवे में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर बकरा चोरों को तलाश में जुट गई है. 

 

 

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चोरों ने जुलाई के महीने में 7 बकरों की चोरी की थी. सभी बकरे महंगी ब्रीड के थे. हर एक बकरे की कीमत लगभग एक लाख रुपये थी. इस तरह अबतक चोर लगभग 14 से 15 लाख के बकरे चोरी कर चुके हैं. थाना एक्सप्रेसवे पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम भी लगाई गई है. जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

    follow whatsapp