नोएडा की सोसाइटी में 100 से ज्यादा फ्लैटों में चल रहा था अवैध B&B, अब हुआ तगड़ा एक्शन

नोएडा की पॉश सोसाइटियों में चल रहे अवैध होम स्टे और B&B पर प्रशासन का बड़ा एक्शन. सुपरटेक सुपरनोवा में 100 से ज्यादा फ्लैटों पर नोटिस जारी. जानें पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई.

भूपेंद्र चौधरी

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 05:19 PM)

follow google news

UP News: नोएडा में पर्यटन के लिए शुरू की गई होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट (B&B) योजना अब अवैध कमाई का माध्यम बनती जा रही है. पॉश सोसाइटियों में सैकड़ों फ्लैट बिना रजिस्ट्रेशन के होटलों, गेस्ट हाउस और बीएनबी के रूप में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं. इस पर नोएडा पुलिस ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें...

अवैध होम स्टे पर जिला प्रशासन का सख्त रुख

नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया के नेतृत्व में विशेष टीम ने सेक्टर-94 की सुपरटेक सुपरनोवा सोसाइटी में 100 से अधिक अवैध फ्लैटों में होम स्टे और बीएनबी के तौर पर संचालित होने वाले ठिकानों को चिन्हित कर नोटिस चिपकाए हैं. जिला प्रशासन के अनुसार ये फ्लैट बिना किसी आधिकारिक अनुमति के होटल की तरह संचालित हो रहे थे.

जांच के बाद जारी किए नोटिस

सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया ने बताया कि पुलिस की लगातार शिकायतों के बाद आबकारी विभाग और एसीपी की टीम ने जांच की, जिसमें अवैध गतिविधि की पुष्टि हुई. जांच के बाद सुपरनोवा सोसाइटी के लगभग 100 फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने साफ किया कि अभी तक किसी फ्लैट को बंद नहीं कराया गया है लेकिन नोटिस मिलने के बाद कई अवैध संचालक खुद ही बंद कर सकते हैं.

आगे की कार्रवाई और सतर्कता

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जहां भी इस तरह की अवैध होम स्टे या बीएनबी संचालित पाए जाएंगे, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि नोएडा की पॉश सोसाइटियों में नियमों का उल्लंघन रोका जा सके और पर्यटन योजनाओं का दुरुपयोग न हो.

यह भी पढ़ें: गुपचुप तरीके से ताजमहल पहुंचे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, आम पर्यटकों की तरह की सैर

    follow whatsapp