आगरा के रामबाबू निषाद ने दोनों पत्नी शीला और मन्नू देवी के साथ मनाया करवा चौथ... कैसे हुईं उनकी 2 शादियां

आगरा में एक पति ने अपनी दो पत्नियों के साथ करवा चौथ मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. जानें इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में जहां पहली पत्नी की रजामंदी से पति ने दूसरी शादी की और अब सब एक साथ रहते हैं.

Agra News

अरविंद शर्मा

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 04:12 PM)

follow google news

Agra News: करवा चौथ पर यूं तो हर तरफ प्यार और समर्पण की तस्वीरें सामने आती हैं. मगर 'ताजनगरी' आगरा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसकी अब चर्चा भी है और वह सोशल मीडया पर जमकर वायरल है. यहां एक पति की लंबी उम्र के लिए उसकी दो पत्नियों ने एक साथ करवा चौथ का व्रत रखा. दोनों ने एक साथ ही पूजा कर अपना व्रत भी तोड़ा. इस पूरे वाकये का वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

यह भी पढ़ें...

यह दिलचस्प मामला आगरा के एत्माद्दौला इलाके के नगला बिहारी का है. यहां के रहने वाले रामबाबू निषाद की 2 पत्नियां शीला और मन्नू देवी हैं. दोनों एकसाथ रामबाबू निषाद के साथ रहती हैं. सामने आए वीडियो में शीला और मन्नू देवी को एक साथ पूजा करते, चांद को अर्घ्य देते और फिर अपने पति रामबाबू के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलते हुए देखा जा सकता है. ​

यहां देखें वायरल वीडियो


पूरी फिल्मी है ये कहानी

इस अनोखे परिवार की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. रामबाबू की पहली शादी शीला देवी से करीब 10 साल पहले हुई थी. उनके बच्चे भी थे. कुछ समय बाद रामबाबू को मन्नू देवी से इश्क हो गया. जब यह बात घर में पता चली तो परिवार में कलह होने के बजाय एक नई समझ बनी. रामबाबू की पहली पत्नी शीला को इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं हुआ. इसके बाद रामबाबू ने मन्नू देवी से मंदिर में शादी कर ली. रामबाबू निषाद का कहना है, "जहां प्यार होता है, वहां कलह की कोई जगह नहीं होती."

ये भी पढ़ें: 9 पउए शराब के लिए हिमांशु ने अपने दोस्त शमशुद्दीन के साथ कर दिया कांड, आगरा के यह मामला आपको चौंका देगा 

    follow whatsapp