नोएडा के योगेश यादव की कार से टकरा गई सफाईकर्मी की रिक्शा, फिर हुई दबंगई की सारी हद पार

नोएडा में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक सफाईकर्मी के साथ न केवल मारपीट करता दिख रहा है बल्कि हाथ में पिस्टल लहराकर उसे धमकाता भी नजर आ रहा है.

भूपेंद्र चौधरी

• 01:31 PM • 05 Oct 2025

follow google news

नोएडा में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक सफाईकर्मी के साथ न केवल मारपीट करता दिख रहा है बल्कि हाथ में पिस्टल लहराकर उसे धमकाता भी नजर आ रहा है. यह घटना थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर इलाके की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

गाड़ी छू जाने पर भड़क उठा आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना उस समय हुई जब सुबह करीब 9 बजे सफाईकर्मी का रिक्शा आरोपी की कार से हल्का-सा टकरा गया. इसी बात पर युवक आगबबूला हो गया और उसने सफाईकर्मी से गाली-गलौज शुरू कर दी. बात बढ़ने पर उसने सफाईकर्मी की पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी ने अपनी गाड़ी में बैठते हुए पिस्टल निकालकर सफाईकर्मी को डराने की कोशिश की.

आरोपी की हुई पहचान

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी. आरोपी की पहचान योगेश यादव के रूप में हुई है जो नोएडा के बहलोलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी सफाईकर्मी को पीट रहा है और पिस्टल लहराकर उसे धमका रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है और कई यूजर्स आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस का बयान

थाना सेक्टर-49 पुलिस के अनुसार, “वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी योगेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.”

यह भी पढ़ें: कानपुर में बकरी चराने गईं 60 वर्षीय रानी देवी को पड़ोसियों ने ही मार डाला, दर्दनाक मामला

    follow whatsapp