Noida News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए नोएडा जल्द ही दो बड़ी सौगातें लेकर आ रहा है. नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-95 में बने जंगल ट्रेल पार्क और भंगेल एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने की तैयारी में है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए समय मांगा गया है. उन्होंने कहा कि इन्हें करीब 10-15 दिन में शुरू करने की तैयारी है.
ADVERTISEMENT
क्या है नोएडा के जंगल ट्रेल पार्क की खासियत?
नोएडा का यह नया जंगल ट्रेल पार्क दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक खास घूमने की जगह बनेगा. यह पार्क सेक्टर-95 में महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के बीच में बनाया गया है. इस पार्क की खासियत यहां कबाड़ और लोहे का उपयोग करके बनाई गई जानवरों की अलग-अलग आकृतियां हैं. लोग आसानी से मेट्रो के जरिए यहां पहुंच सकेंगे. इस पार्क का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन ओखला पक्षी विहार है.
भंगेल एलिवेटेड रोड के शुरू होने से ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
नोएडा प्राधिकरण लंबे समय से प्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड को भी जल्द ही शुरू करने जा रहा है. लोगों द्वारा इसे जल्द खोलने की मांग काफी समय से की जा रही है. यह एलिवेटेड रोड दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) मार्ग पर बना है. यह रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास तक बना है. रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लाइटें लगाने का काम अंतिम चरण में है.इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा और दादरी की ओर आवागमन बेहद आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा में MMS कांड की कोशिश, बाथरूम में नहाने गई लड़की तो दिखा वेबकैम, चेक करने पर मिली ऐसी तस्वीरें
ADVERTISEMENT
