UP News: I Love Muhammad को लेकर बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी बीच यूपी के बस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने I Love Muhammad को लेकर एक वीडियो बनाई. मगर इस वीडियो में युवक ने पुलिस को ही चैलेंज कर डाला और धमकी भी दे डाली. युवक ने I Love Muhammad को लेकर भड़काऊ वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मगर अब आरोपी युवक की दूसरी वीडियो सामने आई हैं, जिसमें उसका दूसरा अंदाज दिख रहा है और वह माफी मांग रहा है.
ADVERTISEMENT
जीशान ने बनाई थी भड़काऊ वीडियो
ये मामला बस्ती के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया था. यहां रहने वाले जीशान नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो बनाई थी. इस वीडियो में वह अपने समुदाय की संख्या का हवाला देते हुए पुलिस-प्रशासन को धमका रहा था और उन्हें खुली चुनौती दे रहा था.
वीडियो में जीशान कह रहा था कि वह 20 करोड़ हैं. जेल भी कम पड़ जाएंगे. अगर मोहम्मद के नाम पर जंग हुई तो उस जैसे बुजदिल सबसे आगे खड़े मिलेंगे. बता दें कि जीशान की वीडियो से क्षेत्र में तनाव फैल गया था और लोगों में गुस्सा था.
अब मांगी माफी
बता दें कि पुलिस ने जीशान के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद युवक को अरेस्ट भी कर लिया गया था. पुलिस की गिरफ्त में आते ही जीशान की सारी हेकड़ी निकल गई. उसका बोलने का अंदाज भी बदल गया. अब उसकी नई वीडियो सामने आई है, जिसमें वह माफी मांग रहा है. वह हाथ जोड़ पूरे देश से अपनी वीडियो को लेकर माफी मांग रहा है.
डीएसपी प्रदीप त्रिपाठी का बयान
इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया, आरोपी को जेल भेज दिया गया है. ऐसी भड़काऊ पोस्ट पर लगातार नजर रखी जा रही है.
ADVERTISEMENT
