UP News: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 'UP International Trade Show' का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. बता दें कि एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान 75 से अधिक देशों के 2500 से ज्यादा प्रदर्शक इसमें भाग लेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस ट्रेड शो में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी Employees' Provident Fund Organisation का स्टॉल भी लगा है. इसी के साथ निधि आपके निकट 2.0 का भी स्टॉल लगाया गया है. निधि आपके निकट 2.0 के तहत भारत सरकार की विकसित भारत योजना और रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी और योजनाओं के बारे में जागरूकता भी फैलाई जाएगी तो वहीं EPFO के स्टॉल पर पेंशनर भी अपनी समस्याओं का हल पा सकेंगे.
पेंशनरों को भी मिलेगी राहत
बता दें कि EPS 95 के जिन पेंशनरों ने अभी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट संबंधित विभाग को प्रस्तुत नहीं किया है, वह सभी पेंशनर EPFO के स्टॉल पर जाकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. बता दें कि जिन पेंशनरों से लाइफ सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है, अगर वह तय समय पर लाइफ सर्टिफिकेट विभाग को प्रस्तुत नहीं करते, तो उनका पी.पी.ओ रद्द किया जा सकता है.
बता दें कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में EPFO का स्टॉल हॉल नंबर 4 के स्टॉल नंबर-02/12 में लगा है. यहां जाकर पेंशनर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.
क्या है UP International Trade Show?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो UP International Trade Show में उत्तर प्रदेश के विकास की पूरी कहानी को दिखाया जा रहा है. इस दौरान एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत यूपी के विभिन्न-विभिन्न जिलों के उत्पादों के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे कार्यक्रम में 2,500 से अधिक स्टॉल्स लगे हैं.
ADVERTISEMENT
